दिविता जुनेजा की एक्टिंग और चार्म ने जीता दिल, हीर एक्सप्रेस फ़िल्म समीक्षा
- By Vinod --
- Friday, 12 Sep, 2025

Divita Juneja's acting and charm won hearts, Heer Express movie review
Divita Juneja's acting and charm won hearts, Heer Express movie review- हीर एक्सप्रेस एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जो रेज़िलिएंस, प्यार और परिवार के महत्व को दर्शाती है। इस फ़िल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसमें दिविता जुनेजा, प्रीत कामनी, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं।
फ़िल्म की कहानी
हीर (दिविता जुनेजा) पंजाब में अपने मामाओं के साथ रहती है और एक दिन लंदन में एक इंडियन रेस्तरां चलाने का मौका मिलता है। लंदन में उसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और वह अपने परिवार के साथ जुड़ाव की महत्ता को समझती है।
समीक्षाएं
- प्रदर्शन: दिविता जुनेजा की डेब्यू परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है। वह अपने किरदार में स्वाभाविक और ऊर्जावान लगती हैं।
फिल्म की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज़ में होती है, जिसमें हास्य और रोमांस का तड़का लगा है। लंदन की पृष्ठभूमि में हीर की मुलाक़ात रोहन आहूजा (प्रीत कमानी) से होती है, जो तुरंत ही हीर के आकर्षण का दीवाना हो जाता है। उनके बीच पनपता रिश्ता, जो प्यारे और खुशनुमा पलों से भरा है, फिल्म के पहले भाग को दिलचस्प बनाए रखता है। हालाँकि, जब हीर को रेस्टोरेंट मालिक, जिसका किरदार आशुतोष राणा ने निभाया है, के बारे में एक चौंकाने वाला सच पता चलता है, तो चीज़ें एक नाटकीय मोड़ ले लेती हैं। इसके साथ ही पेशेवर संघर्ष और सांस्कृतिक बदलावों को भी जोड़ दें, तो हीर अचानक संघर्षों के भंवर में फंस जाती है।
दूसरा भाग कहीं ज़्यादा गंभीर है, जो पारिवारिक मूल्यों, भावनात्मक दुविधाओं और निजी संघर्षों में डूबा हुआ है। कहानी जहाँ दिल को छू लेने वाली और भावनाओं से भरपूर है, वहीं कुछ जगहों पर यह अनुमान लगाने लायक भी हो जाती है।
मुंबई
लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फैमिली एंटरटेनर हीर एक्सप्रेस आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। उमेश शुक्ला निर्देशित इस फिल्म ने टीज़र और ट्रेलर रिलीज़ के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी और अब फैन्स इसके बड़े पर्दे पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म से गॉर्जियस दिविता जुनेजा सिल्वर स्क्रीन पर अपना ग्रैंड डेब्यू कर रही हैं, जिनकी एक्टिंग और चार्म पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उनके साथ नजर आएंगे चार्मिंग प्रीत कमानी। वहीं, दिग्गज कलाकारों आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक के दमदार अभिनय ने फिल्म को और भी खास बना दिया है।
हीर एक्सप्रेस की कहानी भारत से लंदन तक फैली है, जिसमें इमोशन्स, रोमांच और रिश्तों की गर्माहट का शानदार संगम है। फिल्म की शूटिंग लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। संगीत तनिष्क बागची का है और गानों को आवाज दी है जावेद अली, असीस कौर, निखिता गांधी और जसबीर जस्सी जैसे लोकप्रिय गायकों ने।
निर्देशक उमेश शुक्ला, जो ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, का कहना है कि हीर एक्सप्रेस सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि भावनाओं और मनोरंजन से भरी एक यात्रा है। दिग्गज कलाकारों ने भी दिविता जुनेजा की जमकर तारीफ की है। आशुतोष राणा ने तो यहां तक कहा कि दिविता ने ‘हीर’ के किरदार को जी लिया है और उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है।
फिल्म में सिनेमैटोग्राफी समीर आर्य और अक्षत शर्मा ने की है, एडिटिंग मयूर हारदास की है जबकि एक्शन डायरेक्शन सुनील रोड्रिग्स और इयान वैन टेम्परली ने संभाला है।
हीर एक्सप्रेस एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है जिसमें इमोशन्स, रोमांच, म्यूजिक और फैमिली एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज है। दर्शकों को आज से यह सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।