पुलिस ने पानी के मीटर चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को भी किया काबू

Police also Arrested the Second Accused

Police also Arrested the Second Accused

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 7 चोरी किए पानी के मीटर बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police also Arrested the Second Accused: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने घरों से पानी के मीटर चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगतपुरा निवासी राजनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 7 पानी के मीटर बरामद किए।जबकि पहले पकड़े गए आरोपी जगतपुरा निवासी नदीम अली के कब्जे से 8 पानी के चोरी किए मीटर बरामद किए थे। कुल मिलाकर 15 चोरी किए पानी के मीटर बरामद कर लिए है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि पानी के मीटर चोरी करने वाला दूसरा आरोपी भी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 47 निवासी वरुण ने पुलिस को बताया कि 31अगस्त की सुबह जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि पड़ोसी सीढ़ियों के पास जमा थे। जाँच करने पर पता चला कि सीढ़ियों के नीचे लगे कई घरों के पानी के मीटर गायब थे।