पुलिस ने स्नैचिंग करने के मामले में टैक्सी चालक और कॉल सेंटर पर काम करने वाले दो आरोपीयों को 5 घंटे के भीतर किया काबू

Police Arrested two Accused

Police Arrested two Accused

एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two Accused: यूटी साउथ डिविजन की एक्टिव मोड़ में रहने वाली थाना 31 पुलिस को फिर एक बार उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से स्नैचिंग करने वाले टैक्सी चालक और कॉल सेंटर पर काम करने वाले दो आरोपियो को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी बरामद किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले हरजोत सिंह और जीरकपुर निवासी सुखदेव के रूप में हुई है। आरोपी हरजोत टैक्सी चालक है जबकि आरोपी सुखदेव कॉल सेंटर पर काम करता है। आरोपियों के खिलाफ धारा 304(2), 3 (5) एडेड 317(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत थाना 31 में मामला दर्ज है। जानकारी के अनुसार थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। मुस्तैद पुलिस ने मामले को कुछ ही घंटों के भीतर सुलझा लिया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता औद्योगिक क्षेत्र फेज एक निवासी इजलाल खान ने पुलिस को बताया कि 08 सितंबर 2025 को वह मस्जिद सेक्टर 31 जा रहा था।जब वह सचदेवा इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 3 के पास पहुंचा तो दो युवक एम/साइकिल पर आए और उसके पास रुके। उनमें से एक ने उसे पकड़ लिया। और दूसरे युवक ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग गए।उसका आधार कार्ड भी उसके मोबाइल फोन के कवर में था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

बीते दिनों में थाना 31 पुलिस ने कई मामलों को सुलझाया। कारगुज़ारी।

जानकारी के अनुसार पता चला कि हाल ही में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी पंचकूला निवासी अंकुश कुमार के कब्जे से 17.90 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। घरों से पानी के मीटर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए 8 पानी के मीटर बरामद किए। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगतपुरा पंजाब के रहने वाले नदीम अली के रूप में हुई थी। पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में राम दरबार निवासी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद किया था। पुलिस ने इससे पहले भी एरिया से लूटमार,गोल्ड चैन स्नैचिंग,नशीले पदार्थों, घरों और वाहन चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास के कई मामलों में आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।