युवा व्यापारियों को जे.पी. मंहोत्रा का संदेश – “धन से पहले देश और जनता की सेवा”

Message of J.P. Mahotra to Young Businessmen

Message of J.P. Mahotra to Young Businessmen

चंडीगढ़, 08 अगस्त 2025: Message of J.P. Mahotra to Young Businessmen: ग्रेन मार्केट वेल्फेयर एसोसिएशन (GMWA) के अध्यक्ष श्री मोहित सूद के नेतृत्व में, अनाज बाजार के युवा व्यापारियों ने आज एक प्रेरणादायक बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल मल्होत्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने युवाओं को जीवन में सार्थक उद्देश्य अपनाने का संदेश दिया।

श्री मल्होत्रा ने कहा, “अपनी ज़िन्दगी को सार्थक बनाएं। धन कमाने से अधिक, देश और जनता की सेवा को प्राथमिकता दें।” उन्होंने अनाज बाजार में हाल ही में हुए सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय किसानों और व्यापारियों को सीधा लाभ मिल रहा है।

बैठक के दौरान, श्री मल्होत्रा ने युवा व्यापारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद किया, उनके विचार सुने और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। चाय के साथ हुई इस अनौपचारिक चर्चा में व्यापारियों ने अपनी समस्याएँ और सुझाव साझा किए।