थाना 31 पुलिस द्वारा स्नैचिंग के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश

Sensational case of snatching exposed by Thana 31 Police

Sensational case of snatching exposed by Thana 31 Police

एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।

पुलिस की नाक में दम करने वाले ट्राईसिटी में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को किया काबू।

पकड़े गए आरोपी ने अब तक थाना 31,19,34,36,39, मोहाली,पंचकूला के क्षेत्र एरिया में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Sensational case of snatching exposed by Thana 31 Police: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस लगातार हो रही अपराधिक वारदातो को अंजाम देने और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ कर रिकवरी भी कर रहा है। थाना पुलिस ने इससे पहले कई अहम महत्त्वपूर्ण मामलों को सुलझा चुकी है। जिसमें स्नैचिंग,शराब की तस्करी,लूटमार,हत्या के प्रयास,हत्या, इत्यादि के अलावा खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई के मामलों को सुलझाया है।हाल ही में थाना पुलिस ने एरिया से गोल्ड चैन स्नैचिंग करने वाले एक शातिर आरोपी को काफी मस्कत कर दिन रात एक कर आरोपी को धर दबोचा है। जिसकी पहचान हरियाणा के जिला पंचकूला निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।आरोपी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था।लगातार ट्राइसिटी में स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने बीसीए कर रखी है।और प्राइवेट जॉब करता है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते,एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम काफी समय से इसका पीछा कर काफी मस्कत का सामना करना पड़ा। और पुलिस को कामयाबी मिली। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान थाना 31 पुलिस एक बड़ा खुलासा कर सकती है।

पकड़े गए आरोपी ने अब तक इन जगहों पर की थी स्नैचिंग।

जानकारी के अनुसार पता चला कि पकड़े गए आरोपी ने ट्राईसिटी में पूरी तरह से आतंक मचा रखा था।और वारदातो को अंजाम देता था।अब तक थाना 31,19,34,36,39, मोहाली/पंचकूला के क्षेत्र एरिया में स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम दे चुका। जानकारी से पता चला कि जल्द ही पंचकूला और मोहाली पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर ले सकती है।

थाना पुलिस की टीमें आरोपी को आगरा और यूपी में लेकर गई।

जानकारी के अनुसार पता चला कि ट्राईसिटी में स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस आगरा और यूपी में लेकर गई है। क्योंकि पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने रिकवरी करनी है।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 31 निवासी ने पुलिस को बताया था कि वह 23 जुलाई 2025 को लगभग 8:30 बजे जब वह अपने घर लौट रही थी।तो उसने देखा कि एक बाइक सवार उसके आगे से गुजर रहा था। रास्ते में, एएफएफडब्ल्यूए कॉम्प्लेक्स 12 विंग को पार करते समय उसने देखा कि एक बाइक सवार एएफएफडब्ल्यूए कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा था। अचानक उसे एहसास हुआ कि बाइक सवार  के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस मामले को लेकर जल्द ही आपको और अपडेट दे दी जाएगी।पढ़ते रही अर्थ प्रकाश न्यूज पेपर।

पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है