'गुड न्यूज जल्दी देंगे', क्या मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा? पति राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो में दिया हिंट
Parineeti Chopra Pregnancy
Parineeti Chopra Pregnancy: परिणीति चोपड़ा हाल ही में पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी. जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए. इसी दौरान राघव ने परिणीति की प्रेग्नेंसी पर भी एक बड़ा हिंट भी दिया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही गुड न्यूज देने वाले हैं.
परिणीति की प्रेग्नेंसी पर राघव ने दिया बड़ा हिंट
परिणीति चोपड़ा ने आप नेता राघव चड्ढा से साल 2023 में शादी की थी. शादी के बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में दोनों एकसाथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां दोनों ने कपिल और शो की पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की. इसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.
कब पेरेंट्स बनेंगे राघव-परी?
वहीं ढेर सारी मस्ती के बीच कपिल, परी और राघव को कपिल बताते हैं कि जब वो शादी करके गिन्नी को घर लाए, मेरी मां का दादी मोड ऑन हो गया. फिर वो राघव से पूछते हैं कि क्या आपके ऊपर कोई ऐसा प्रेशर है. तो राघव कहते हैं कि ‘देंगे…आपको देंगे. गुड न्यूज जल्दी देंगे.’राघव की ये बात सुनकर परिणीति हैरान रह जाती हैं.
परिणीति ने शेयर की थी शो की तस्वीरें
बता दें कि परिणीति ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में परी और राघव खिल खिलाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक फोटो में दोनों शादी की रस्म निभाते हुए भी दिखाई दिए. इन फोटोज को शेयर करते हुए परी ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इस एपिसोड ने हमारी सारी पागलपंती बाहर निकाल दी. आखिरी वाली आपकी फेवरेट है क्या? सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘चमकीला’ में देखा गया था.