चंडीगढ़ के गोला-बारूद डिपो को उड़ाने का दावा झूठा; कर्नल सोफिया ने खोली पाकिस्तान की पोल, ब्रह्मोस बेस-सिरसा एयरफोर्स स्टेशन भी सुरक्षित

India Colonel Sofia Qureshi On Pakistan Fake Information Propaganda

India Colonel Sofia Qureshi On Pakistan Fake Information Propaganda

India-Pakistan Clash: भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव लगातार जारी है। दोनों ओर से सैन्य कार्रवाई की जा रही है। आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तान इतना बौखला गया है कि, भारत पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला कर हमारे सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है। लेकिन इस बीच भारत की तीव्र जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है।

भारत उसके हर हमले का जवाब बखूबी दे रहा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम और लॉन्ग रेंज उन्नत हथियारों से पाकिस्तानी हमले को हवा में भी नाकाम कर दिया जा रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भारत ने भी उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। शुक्रवार रात पाकिस्तान के 5 से ज्यादा सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं।

आज दिल्ली में सेना और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस ब्रीफिंग में इसकी जानकारी दी गई है। ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौजूदगी रही। इस दौरान सेना की तरफ से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है। जिसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने उड़ा दिए हैं।

वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान एक तरफ जहां बॉर्डर पर भारी गोलीबारी और भारत पर हवाई हमला कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ झूठ और प्रोपेगैंडा का भी सहारा ले रहा है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत को लेकर गलत सूचना फैलाई जा रही है। पाकिस्तान ऐसा करके लोगों को भ्रमित करना चाहता है।

कर्नल सोफिया ने बताया कि, पाकिस्तान ने आदमपुर स्थित S-400 डिफेंस सिस्टम, सिरसा व सूरतगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस और देहरागिरि के तोपखाना पोजिशन और चंडीगढ़ के अग्रिम गोला बारूद डिपो को हमले में नष्ट करने का दावा सोशल मीडिया पर किया है। भारत पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करता है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि, भारत में लोगों को पाकिस्तान के दुष्प्रचार से सावधान और सतर्क रहना चाहिए। फिलहाल, भारत की जवाबी कार्रवाई का नतीजा ही है कि, अब पाकिस्तान झूठे वीडियोज़-फोटोज और बयान दुनिया के सामने पेश करने में लगा हुआ है। क्योंकि पाकिस्तान का कोई भी मिसाइल या ड्रोन हमला भारत में निशाने पर नहीं लग पा रहा है और हमले को आसमान में ही नष्ट कर दिया जा रहा है।

 

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को कोई नुकसान नहीं; पाकिस्तान झूठी खबर फैला रहा, आसमान में ही मारे जाने से बिलबिलाया

पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की