India-Pakistan Conflict: भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को कोई नुकसान नहीं; पाकिस्तान झूठी खबर फैला रहा

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को कोई नुकसान नहीं; पाकिस्तान झूठी खबर फैला रहा, आसमान में ही मारे जाने से बिलबिलाया

India S-400 Air Defence System Damage Reports Baseless And Fake

India S-400 Air Defence System Damage Reports Baseless And Fake

India-Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष अब और तेज हो गया है। पाकिस्तान लगातार भारत में ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के हमले का जवाब भारत भी उसी ताकत और क्षमता से दे रहा है। जिससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है।

भारत की जवाबी कार्रवाई का नतीजा यह है कि, अब पाकिस्तान झूठे वीडियोज़-फोटोज और बयान दुनिया के सामने पेश करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान एक दावा कर रहा है कि, उसने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान के इस दावे में कितनी सच्चाई है? आइये यह जान लेते हैं।

एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को कोई नुकसान तक नहीं

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा बिलकुल झूठा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि, उसने पंजाब के आदमपुर में एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट कर दिया है। लेकिन भारतीय सेना की तरफ से इस बारे आधिकारिक पुष्टि के साथ यह बताया गया है कि, भारत का सुदर्शन यानी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 बिल्कुल ठीक है। पाकिस्तान फर्जी अफवाह फैला रहा है कि उसने S-400 को नष्ट किया है।

भारतीय सेना ने कहा कि, भारत में एस-400 सिस्टम के नष्ट होने या किसी भी तरह के नुकसान की खबरें निराधार, फर्जी खबरें हैं। मतलब एयर डिफेंस सिस्टम S-400 के नष्ट होने की बात तो दूर सिस्टम को कोई नुकसान तक नहीं पहुंचा है। फिलहाल पाकिस्तानी दुष्प्रचार और कल्पना अपने चरम पर है। पाकिस्तान के गलत और भ्रामक वीडियोज़-फोटोज और बयानों से लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

आसमान में ही मारे जाने से बिलबिलाया पाकिस्तान

दरअसल, भारत के सुदर्शन यानी एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की मारक क्षमता को देख पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है। पाकिस्तान भारत में जिन ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला कर रहा है। उन ड्रोन्स और मिसाइलों को हमारा एयर डिफेंस सिस्टम S-400 आसमान में ही मार गिरा रहा है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की त्वरित और सटीक कार्रवाई देख पाकिस्तान हैरान-परेशान है।  

क्या है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम?

S-400, रूस द्वारा विकसित एक लॉन्ग-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है। भारत में इसका नाम 'सुदर्शन चक्र' रखा गया है। यह दुनिया के सबसे घातक एयर डिफेंस सिस्टम्स में गिना जाता है। इसे विशेष रूप से दुश्मन के एयरक्राफ्ट्स, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और यहां तक कि बैलिस्टिक मिसाइल्स को इंटरसेप्ट करने यानि  हवा में ही मार गिराने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की एक खासियत और यह है कि इसका रडार सिस्टम इतना ज्यादा पावरफुल है कि यह दुश्मन को ट्रैक करने और मार गिराने से चूकता नहीं है।

कैसे काम करता है S-400?

S-400 सिस्टम को 8x8 ट्रक पर माउंट किया जाता है, जिससे इसे मूव करना बेहद आसान होता है। यही वजह है कि इसकी कोई फिक्स पोजीशन नहीं होती, जिससे इसे दुश्मन के लिए डिटेक्ट करना बेहद मुश्किल हो जाता है। वहीं S-400 एक मल्टी-लेयर सिस्टम है, जो एक साथ कई तरह के टारगेट्स को ट्रैक और न्यूट्रलाइज कर सकता है। इसमें चार प्रकार की मिसाइल्स का उपयोग होता है, जिनकी रेंज 40km, 100km, 200km और 400km तक होती है। यह सिस्टम एक साथ 100 से लेकर 40,000 फीट तक उड़ने वाले हर टारगेट को पहचान कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है।

गेम चेंजर माना जाता है S-400

S-400 की ट्रैकिंग क्षमता की अगर बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह करीब 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 300 टारगेट्स को एक साथ ट्रैक कर सकता है। इसकी फायरिंग कैपेसिटी भी जबरदस्त है - ये एक बार में 72 मिसाइलें लॉन्च कर सकता है, जिससे किसी भी बड़े हवाई हमले को रोका जा सकता है। यही वजह है कि इसे एक गेम चेंजर माना जाता है। यह सिस्टम भारत की वायु सुरक्षा को एक नया आयाम दे रहा है, जिससे देश की रक्षा क्षमता और मजबूत हुई है। भारत ने 2018 में रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदा था।