31 दिसंबर को श्री राम लीला एवं दशहरा मैदान, नजदीक गोशाला, फेस 1, मोहाली में श्री राधा कृष्ण भजन संध्या का आयोजन
Shri Radha Krishna Bhajan Sandhya
श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी की ओर से किया जा रहा है आयोजन
मोहाली 29 दिसंबर: Shri Radha Krishna Bhajan Sandhya: श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी की ओर से नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री राधा कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भजन संध्या 31 दिसंबर को श्री राम लीला एवं दशहरा मैदान, नजदीक गोशाला, फेस 1, मोहाली में शाम 7 बजे से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक श्री कार्तिक बरार द्वारा श्री राधा-कृष्ण के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे भक्तिमय वातावरण बनेगा। भजनों के साथ श्री राधा कृष्ण की झाकियां भी दिखाई जाएगी।
कमेटी ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भजन संध्या में भाग लें तथा नववर्ष का स्वागत आध्यात्मिक वातावरण में करें। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा एवं व्यवस्था के लिए कमेटी द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध के साथ भंडारा की व्यवस्था की गई है।
श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी का उद्देश्य ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में संस्कार, भक्ति एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर कमेटी के प्रधान श्री आशु सूद, श्री प्रतीक कुमार, श्री ध्रुवराज कोच्छर, श्री अमित वर्मा, श्री वरुण बंसल, श्री जसबीर बेदी, श्री प्रदीप धीमान और श्री पुनीत शर्मा और अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।