India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने क्या बताया?

पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की

Colonel Sofia Qureshi Press Briefing on Operation Sindoor

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव को लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे लगातार तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान अब तक जो भी हुआ। उसके बारे में ब्रीफ़ किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौजूदगी रही। इससे पहले 7 और 8 मई को भी विदेश मंत्रालय की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर जानकारी दी गई थी।

Press Briefing on Operation Sindoor

8 मई को रात को हुए भारत पर पाकिस्तानी हमले को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, 8-9 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने हमारे सैन्य बुनियादी ढांचे और पूरी पश्चिमी सेना को निशाना बनाने के इरादे से भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया और भारत में लेह से लेकर सर क्रीक तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल कर घुसपैठ की गई। साथ ही पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की। लेकिन भारत ने जवाबी कार्रवाई के साथ पाकिस्तान के कई ड्रोन्स को मार गिराया।

तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला

कर्नल सोफिया ने कहा कि, पाकिस्तान की तरफ से इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का उद्देश्य हमारी वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और हमारी खुफिया जानकारी इकट्ठा करना था। भारत द्वारा मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन्स के मलबे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। अब तक शुरुआती जांच में पाकिस्तान से भारत भेजे गए ड्रोन तुर्की मेड पहचाने जा रहे हैं।

बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, रात में पाकिस्तान के सशस्त्र UAV (मानव रहित हवाई वाहन) ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की, जिसे पकड़ कर निष्क्रिय कर दिया गया। वहीं पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए। इनमें से एक ड्रोन पाकिस्तान में AD रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा।

भारतीय सेना के कुछ जवान घायल

कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की। जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए। वहीं भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।

पाकिस्तान ने कमर्शियल एयरस्पेस बंद नहीं किया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि, पाकिस्तान का गैर-जिम्मेदाराना रवैया एक बार फिर से सामने आया है। पाकिस्तान ने भारत पर हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई को जानते हुए भी अपना कमर्शियल एयरस्पेस बंद नहीं किया। पाकिस्तान, नागरिकों को ढाल बना रहा था। पाक ने एयरस्पेस से गुजरने वाले आम लोगों की जान को खतरे में डाला। उसने अपने एयरस्पेस में यात्री विमान उड़ने दिए, ताकि भारत जवाबी हमला न कर पाये। इस दौरान भारत ने संयम बरता और नागरिक विमानों की सुरक्षा देखते हुए कार्रवाई की।

Press Briefing on Operation Sindoor