छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का बढ़ा कार्यकाल, सेवा में तीन महीने का विस्तार

Chief Secretary Of Chhattisgarh
रायपुर: Chief Secretary Of Chhattisgarh: अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बने रहेंगे. राज्य शासन ने आज इस बात का ऐलान कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया के जरिए दिया. अमिताभ जैन 30 जून 2025 को रिटायर होने वाले थे. रिटायरमेंट के आखिरी दिन मुुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने ये फैसला किया कि अमिताभ जैन को फिलहाल मुख्य सचिव के पद पर बनाए रखा जाए. विष्णु देव साय सरकार ने ये भी बड़ा फैसला किया कि अमिताभ जैन को अगले तीन महीने के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कैबिनेट में हुए इस फैसले की जानकारी दी.
अमिताभ जैन की प्रोफाइल जानिए: अमिताभ जैन 30 नवंबर 2020 को छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव बनें. वह दुर्ग के रहने वाले हैं. 21 जून 1965 को दुर्ग में अमिताभ जैन का जन्म हुआ. उनकी शुरुआती स्कूली शिक्षा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा से हुई. अविभाजित मध्यप्रदेश में हायर सेकेंडरी 11वीं बोर्ड में अमिताभ जैन ने टॉप किया था. उन्होंने भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. उसके बाद उन्होंने दिल्ली आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई की.
जबलपुर से शुरू हुआ करियर: अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में तैनात हुए. उशके बाद नीमच, बैकुंठपुर और ग्वालियर में काम किया.उन्होंने राजगढ़, छतरपुर, होशंगाबाद में कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी.
छत्तीसगढ़ में भी कलेक्टर के रूप में दी सेवाएं: अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ में भी कलेक्टर के रूप में सेवाएं दी. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद रायपुर और बिलासपुर में कलेक्टर रहे. वे छत्तीसगढ़ में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर सचिव के रूप में भी तैनात रहें. उन्होंने कई विभागों में अहम योगदान दिया है. चार वर्षों से राज्य के वित्त सचिव रहने से पहले उन्होंने कई बड़े विभागों में काम किया है. उन्होंने राजभवन, वाणिज्य एवं उद्योग, लोक निर्माण, जनसम्पर्क, आबकारी, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) और वन विभाग का भी जिम्मा संभाला.