राम कपूर ने काम के लिए नहीं घटाया अपना वजह, फिटनेस को लेकर ठान रखी थी यह बात

Ram Kapoor On Work

Ram Kapoor On Work

Ram Kapoor On Work: पॉपुलर एक्ट्रेस राम कपूर की हाल ही में मिस्त्री सीरीज रिलीज हुई है जिसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. इन सबके बीच एक्ट्रे अपने वेट लॉस को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. उन्होंने सिर्फ़ 18 महीनों में 55 किलो वजन घटाया है. वहीं अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंन अपना ट्रांसफॉर्मेशन काम ना मिलने की वजह से नहीं किया है.

राम कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देख फराह खान हुई हैरान

बता दें कि फिल्म मेकर फराह खान अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाया है कि वे हाल ही में अपने कुक दिलीप के साथ मुंबई में राम कपूर के घर पहुंची थीं. इस दौरान एक्टर की पत्नी गौतमी कपूर भी मौजूद थीं. इस दौरान राम कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान फराह ने याद करते हुए कहा, "मैं उसे तब से जानती हूं जब उसका वजन 150 किलो था." ये सुनकर राम ने हंसते हुए जवाब दिया, "वो ऐसा करना गलत तरीका था. मैंने सिर्फ़ वज़न कम किया था. दो बार पतला हुआ हूं."

उन्होंने लॉस एंजिल्स में अपने कॉलेज के दिनों की एक याद शेयर करते हुए कहा, "जब मैं लॉस एंजिल्स में कॉलेज में था, एक्टिंग स्कूल, मेरे एक बेडरूम वाले घर में साजिद खान, साजिद नाडियाडवाला, अरबाज खान और राजेश साथी दो हफ्ते के लिए आए थे. उस समय मेरा साइज जुपिटर प्लैनेट जितना था."

“मैंने ये अपने लिए किया, काम के लिए नहीं”

राम कपूर ने यह भी बताया कि कैसे कुछ अभिनेता अपने करियर में एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते हैं जहां काम नेचुरली रूप से आ जाता है और साबित करने के लिए कुछ नहीं बचता. अपने सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कोई स्टार नहीं हूं, कभी स्टार नहीं बनूंगा. मेरा नाम खान नहीं है, लेकिन मैं साइज में बड़ा हूं या छोटा हूं, काम मिलता है. मैंने ये काम के लिए नहीं किया, करियर के लिए नहीं किया. अपने आप के लिए किया.”

उन्होंने कहा कि उन्होंने 50 साल की उम्र होने के बाद अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का खुद से वादा किया था. राम ने कहा, “मैंने अपने आपसे वादा किया था कि 50 की उम्र में मैं यह करूंगा और मेटाबॉलिक रेट स्लो हो जाती है.”

ओजेम्पिक और हेल्थ ऑप्शन पर राम ने की बात

राम कपूर ने ओजेम्पिक के इस्तेमाल को लेकर भी बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर डॉक्टर इसकी सलाह देते हैं, तो इसे लेने में कोई बुराई नहीं है, चाहे लोग ऑनलाइन कुछ भी कहें. उन्होंने कहा, "जितना हो सके उतनी हेल्दी लाइफ जिएं. अगर डॉक्टर आपको ऐसा करने के लिए कह रहे हैं, तो आप शॉर्टकट क्यों नहीं अपनाएंगे?"