BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

चंडीगढ़ में धोखाधड़ी का जबरदस्त खेल; लोगों के 2 करोड़ से ज्यादा चले गए, अब पुलिस ने दो को दबोचा, जरा मिलिए इन कलाकारों से

Chandigarh Police Arrested Frauders Gang

Chandigarh Police Arrested Frauders Gang

Chandigarh Police Arrested Frauders Gang: चंडीगढ़ पुलिस आएदिन धोखाधड़ी गैंग का भंडाफोड़ करती है। जहां एक बार फिर चंडीगढ़ पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग को पकड़ा है। दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो ऐसे लोगों को धर दबोचा है जो विदेश भेजने के नाम पर औरों को चूना लगाए जा रहे थे। उनके साथ धोखा करते हैं और उनका पैसा पी जाते थे।

चंडीगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों आरोपी पंजाब के जिला जालंधर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड हासिल की है। इस दौरान पुलिस इनसे और जानकारियां उगलवाएगी। बतादें कि, चंडीगढ़ पुलिस के एसपी केतन बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनके गिरफ्तार होने की जानकारी दी.

सेक्टर-34 में खोला ऑफिस, 2 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों ने जालंधर से आकर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में इमीग्रेशन कंसलटेंट के नाम से ऑफिस खोल रखा था और लोगों को विदेश भेजने के नाम धोखाधड़ी किए जा रहे थे। बताया जाता है कि, करीब 15 शिकायतकर्ताओं से दोनों ने 2 करोड, 27 लाख 11 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। इसके अलावा आरोपियों ने मामले में शिकायतकर्ताओं के पासपोर्ट भी जला दिए। फिलहाल, अब इनपर गाज गिरेगी और कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही इनके नेटवर्क का भी भंडाफोड़ होगा।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह भी पढ़ें- लखनऊ कोर्ट में खौफनाक शूटआउट, VIDEO; कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या, पेशी पर आया था