Haryana Police SPO Murder: चंडीगढ़ में हरियाणा पुलिस के SPO का मर्डर; झाड़ियों में खून से लथपथ मिली लाश, तन पर थी वर्दी

चंडीगढ़ में हरियाणा पुलिस के SPO का मर्डर; झाड़ियों में खून से लथपथ मिली लाश, तन पर थी वर्दी, चेहरा भयानक कुचला था VIDEO

Chandigarh Haryana Police SPO Murder Latest News Update

Chandigarh Haryana Police SPO Murder Latest News Update

Haryana Police SPO Murder: चंडीगढ़ में बेहद खौफनाक वारदात हुई है। यहां मलोया-पलसोरा चौकी के पास हरियाणा पुलिस के एक SPO का भयावह तरीके से मर्डर किया गया है। मंगलवार सुबह झाड़ियों में एसपीओ की खून से सनी लाश देखी गई तो हड़कंप मच गया। इसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसपीओ की लाश अपने कब्जे में ली और छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने एसपीओ की लाश पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 16 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी हरियाणा पुलिस से एसपीओ के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे हैं। एसपीओ की उम्र 40 से 42 साल के बीच बताई जा रही है। वह इस समय मलोया में रह रहा था और मूल रूप से महेन्द्रगढ़ का रहने वाला है।

तन पर थी वर्दी, चेहरा भयानक कुचला था

बताया जा रहा है कि, झाड़ियों में पाए गए इस मृतक SPO ने तन पर वर्दी डाल रखी थी। वहीं वर्दी की नेम प्लेट पर अजीत नाम लिखा हुआ था। एसपीओ का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ पाया गया है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी भारी पत्थर से एसपीओ पर वार किया गया और उसका चेहरा कुचला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एसपीओ के शरीर पर अन्य चोटें भी मिली हैं।

राहगीर ने देखी एसपीओ की लाश

बताया जाता है कि, एसपीओ की लाश मिलने की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह 6 बजे के करीब एक राहगीर अपने कुछ काम को लेकर झाड़ियों से गुजर रहा था। इस बीच ही उसकी नजर एसपीओ की लाश पर अचानक पड़ी तो वह चिल्ला उठा और आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ-साथ डिस्ट्रिक क्राइम सेल, आपरेशन सेल और फ़ौरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हुई थी।

जेब से पर्स और मोबाइल गायब

मृतक एसपीओ के पास से उसका न तो मोबाइल मिला है और न ही उसका पर्स। मौके से दोनों ही गायब हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या वारदात के वक्त एसपीओ के पास मोबाइल और पर्स था। यदि था तो दोनों कहां गए। आशंका जताई जा रही है कि लूट के इरादे से एसपीओ का मर्डर किया गया है। हालांकि, मर्डर के पीछे और भी कई पहलू हो सकते हैं। वहीं हैरानी की बात ये है कि, जिस जगह वारदात हुई है वहाँ से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है।

मौके पर पुलिस

 

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी