Chandigarh Electronic Godown Fire| चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी; इलेक्ट्रॉनिक गोदाम जला, दो लड़कियां रेस्क्यू
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी; जलने लगा इलेक्ट्रॉनिक गोदाम, तेज धुआं फैला, अफरा-तफरी में बेसुध हुईं लड़कियां

Chandigarh Electronic Godown Fire

Chandigarh Electronic Godown Fire

Chandigarh Electronic Godown Fire: चंडीगढ़ में आग लगने की घटना हुई है। इंडस्ट्रियल एरिया फेज -2 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का आलम पैदा हो गया। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। जहां सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

दरअसल, आग इलेक्ट्रॉनिक गोदाम के बेसमेंट में लगी थी। जो कि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी और आसपास तेज धुआं फैलता जा रहा था। तेज धुएँ ने लोगों के साथ फायर टीम की भी मुसीबत ज्यादा बढ़ाई। बताया जा रहा है कि, आग लगने और तेज धुएँ के चलते मौके पर मौजूद दो लड़कियां बेसुध हो गईं थीं। जिन्हें रेस्क्यू किया गया। बाद में पीसीआर गाड़ी से दोनों लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, घटना को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। विस्तार से जानकारी का इंतजार है। अभी यह भी पता नहीं लग सका है कि घटना में माली नुकसान कितना हुआ है?