Chandigarh Crime Branch Caught Bullet Thieves

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने बुलेट चोरों को पकड़ा; इस ट्रिक से देते थे वारदात को अंजाम, धरे गए तो बता रहे हैं पूरी कहानी

Chandigarh Crime Branch Caught Bullet Thieves

Chandigarh Crime Branch Caught Bullet Thieves

Chandigarh Crime Branch Caught Bullet Thieves: चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इन वाहन चोरों के पास से चोरी के 10 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। चोरों ने ये बुलेट मोटरसाइकिल चंडीगढ़ और मोहाली से चुराए थे। गिरफ्तार किए गए दोनों वाहन चोर पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। दोनों में एक की पहचान 28 वर्षीय गुलशन और दूसरे की 19 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही वाहन चोरी करते थे। ये पहले बाइक का साइड लॉक तोड़ते थे और इसके बाद बिजली का प्लग निकालकर बाइक स्टार्ट कर लेते थे और मौके से फुर्र हो जाते थे। गुलशन वाहन चोरी और NDPS के मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

यह पढ़ें- जो दुश्मन न करे, पत्नी ने वो काम किया है; ये पुलिसवाला हो गया बेइज्जत, Whatsapp खोलते ही आंखें फटी की फटी रह गईं

चोरी के 4 मोटरसाइकिल बेच चुके

पूछताछ के दौरान चोरों ने खुलासा किया है कि वह चोरी के 4 मोटरसाइकिल बेच भी चुके हैं। ये मोटरसाइकिल उन्होंने करनाल और फिरोजपुर आरडीएक्स मामलों में यूएपीए अधिनियम के तहत उच्च सुरक्षा जेल फिरोजपुर में बंद अमन नाम के एक शख्स को बेचे। पुलिस का कहना है कि अमन को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा और चोरी के मोटरसाइकिल उससे बरामद किए जाएंगे।

यह पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप

चंडीगढ़ में बुलेट मोटरसाइकिल के 5 केस सॉल्व

चंडीगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, अलग-अलग थानों में बुलेट मोटरसाइकिल होने को लेकर 5 ई-एफआईआर दर्ज हुईं थीं। ये पांचों मामले सॉल्व हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक ई-एफआईआर 15 दिसंबर 2022 को मनीमाजरा थाने में दर्ज हुई थी। जबकि दूसरी एफआईआर 22 अगस्त 2022 को पुलिस स्टेशन-39 में दर्ज हुई थी। इसी प्रकार तीसरी एफआईआर 30 सितबर 2022 को पुलिस स्टेशन-49 में दर्ज हुई थी। चौथी एफआईआर 16 दिसबर 2022 को पुलिस स्टेशन मलोया में दर्ज हुई थी। जबकि पांचवीं एफआईआर 18 दिसबर 2022 को पुलिस स्टेशन-49 में दर्ज की गई थी।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह पढ़ें- मिलिए चंडीगढ़ के 'बुलेट गैंग' से; YouTube पर ली चोरी की डिग्री, चोर बनने में माहिर हुए तो शहर से गायब करने लगे लोगों के बुलेट मोटरसाइकिल