फिल्म The Kashmir Files पर Chandigarh प्रशासन का बड़ा कदम, प्रशासक की तरफ से जारी हुआ यह आर्डर

फिल्म The Kashmir Files पर Chandigarh प्रशासन का बड़ा कदम, प्रशासक की तरफ से जारी हुआ यह आर्डर

Chandigarh Administration issued this order on The Kashmir Files

Chandigarh Administration issued this order on The Kashmir Files

The Kashmir Files ... शायद यह पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका सड़क से लेके सोशल मीडिया तक जिक्र ही जिक्र है| मतलब, बेहद ज्यादा चर्चा है| फिल्म The Kashmir Files 1990 के दौर में कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) के कश्मीर से दर्दनाक पलायन और संहार पर आधारित है| वहीं, यह फिल्म सिर्फ आम लोगों तक ही चर्चा का विषय नहीं बनी हुई है बल्कि शासन-प्रशासन और राजनीति व तमाम अलग-अलग बड़े क्षेत्रों से जुड़े लोगों के बीच भी The Kashmir Files काफी मशहूर हो रखी है| इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में बड़ा फैसला भी लिया जा रहा है और वो फैसला है फिल्म पर से टैक्स हटाने का| जहां इस कड़ी में अब चंडीगढ़ (Chandigarh) भी शामिल हो गया है| चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से मंजूरी के बाद Excise & Taxation Department Chandigarh द्वारा अब The Kashmir Files पर से टैक्स (UTGST) हटाने का आर्डर जारी कर दिया गया है|

21 मार्च से फिल्म पर टैक्स नहीं....

आबकारी एवं कराधान विभाग चंडीगढ़ की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आपको बतादें कि, फिल्म The Kashmir Files पर 21 मार्च सोमवार से टैक्स (UTGST) हट जाएगा| यह आदेश चार माह तक प्रभावी रहेगा| फिल्म थिएटर वालों को सख्त लहजे में आदेश का पालन करते हुए ग्राहकों के टिकट पर टैक्स की रकम नहीं वसूलने को कहा गया है| टैक्स (UTGST) को हटाते हुए ही ग्राहकों को टिकट बेची जाएंगी| फिल्म थिएटर वाले किसी भी तरह का हेरफेर नहीं कर सकते| बतादें कि, चंडीगढ़ में कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग भी की जा रही थी|

Chandigarh Administration issued this order on The Kashmir Files
Chandigarh Administration issued this order on The Kashmir Files

फिल्म का विरोध भी...

इधर, जहां एक तरफ बड़े पैमाने पर फिल्म The Kashmir Files को पसंद किया जा रहा है तो वहीं इस दूसरी ओर इस फिल्म की खिलाफत भी हो रही है| एक तबका ऐसा भी है जो फिल्म The Kashmir Files को बैन करने की मांग तक कर रहा है| फिल्म का विरोध करने वालों का कहना है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगी| नफरत पैदा करेगी| कट्टरता पनपेगी| फिलहाल, फिल्म को पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं और वह कह रहे हैं कि इस फिल्म से दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि जो दिखाया गया है वह सत्य दिखाया गया है| वह कोई काल्पनिक स्टोरी नहीं है|

यह पढ़ें - The Kashmir Files: बहता खून, बदतर दर्द, वो दुखद चीखें... मरती इंसानियत का खौफनाक तांडव था

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है डायरेक्ट ....

11 मार्च को सिनेमाघरों में रीलीज हुई फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है| लोग इस फिल्म को देखने के बाद उनके फैन हुए जा रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं| बतादें कि, फिल्म को प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल ने किया है| फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, पुनीत ईसर, अतुल श्रीवास्तव, Bhasha Sumbli और Chinmay Mandlekar जैसे एक्टर हैं| जिन्होंने अपने किरदारों में बखूबी जान डाली है|

Chandigarh Administration issued this order on The Kashmir Files
Chandigarh Administration issued this order on The Kashmir Files

कई राज्यों ने फिल्म पर से टैक्स हटाया ....

बतादें कि, चंडीगढ़ से पहले कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है। हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल और उत्तर प्रदेश  जैसे राज्यों में The Kashmir Files टैक्स फ्री हो गई है| वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने थिएटर जाकर The Kashmir Files फिल्म देखी भी है| इसके बाद मनोहर लाल का बयान भी सामने आया|

सीएम खट्टर ने कहा कि ''1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने लंबे अरसे तक जम्मू-कश्मीर में संगठन के लिए काम किया है, वहां के लोगों की पीड़ा और हालातों को करीब से देखा और समझा है। हरियाणा सरकार ने फिल्म कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किया है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे''।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की सराहना ....

वहीं, 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात भी की| The Kashmir Files के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री पीएम मोदी से मिले| अभिषेक अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फिल्म के साथ-साथ टीम की भी सराहना की''।

यह पढ़ें- बौखला गए हैं वो लोग... The Kashmir Files पर आज PM Modi के खुले बोल, देखें वीडियो

फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई ....

बरहाल, कुछ भी हो फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है| फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) की पीड़दायक कहानी देख लोग सन्न रह जा रहे हैं| यहां तक की लोग अपना रोना भी नहीं रोक पा रहे हैं| वह रो रहे हैं| उनके हाव-भाव शून्य हैं|