CM भगवंत मान ने PM मोदी से कर दी ये मांग; 1 फरवरी को पंजाब आ रहे प्रधानमंत्री, जालंधर में रहेगा दौरा, पढ़िए पूरी खबर
CM Bhagwant Mann Demand From PM Modi Visit Punjab Breaking News
PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के अवस पर पीएम मोदी 1 फरवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। लेकिन इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से एक अहम मांग की है। सीएम मान ने पीएम मोदी से मांग की है आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए।
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''माननीय प्रधानमंत्री जी 1 फ़रवरी को जालंधर आ रहे हैं और वे आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से विनम्र निवेदन करता हूँ कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। इसके लिए मैं समस्त पंजाबवासियों की ओर से उनका हृदय से धन्यवाद प्रकट करूंगा।''
सीएम का पोस्ट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां जाएंगे और यहां नतमस्तक होंगे। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे के करीब पीएम मोदी डेरा सचखंड बल्लां पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां डेरा सचखंड बल्लां के चीफ संत निरंजन दास से भी मुलाक़ात करने वाले हैं। हाल ही में, संत निरंजन दास को स्पिरिचुअलिज़्म के लिए 'पद्मश्री अवॉर्ड' देने की भी घोषणा की गई थी। जिसके बाद BJP पंजाब की पूरी लीडरशिप ने डेरा सचखंड बल्लां के चीफ को 'पद्म श्री' का सम्मान मिलने पर बधाई दी थी।
वहीं अब प्रधानमंत्री का यह दौरा गुरु रविदास जी की जयंती के पावन अवसर को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और डेरा प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आखिरी बार आदमपुर एयरबेस आए थे पीएम
इससे पहले पीएम आखिरी बार पंजाब में पिछले साल मई में आए थे। तब वह भारतीय वायुसेना के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। उनका यह दौरा 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 13 मई 2025 को हुआ था। पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर वायुसेना के वीर जवानों से मुलाक़ात की थी और देश के लिए उनके जोश और जज्बे को सलाम किया था। जिन्होंने पाकिस्तान के हमले को रोकने और उसे सटीक जवाब देने में हमारी वायुसेना की अहम भूमिका निभाई। बता दें कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। जब पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले की हिमाकत की तो भारतीय वायुसेना ने परखच्चे उड़ाकर रख दिए थे।