गन्नौर में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला, रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क ने गर्भवती पत्नी की हत्या की
In a sensational dowry death case in Gannaur, a clerk posted in the Ministry
गन्नौर से एक बार फिर दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि रक्षा मंत्रालय में तैनात क्लर्क अंकुर ने दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी काजल की बेरहमी से हत्या कर दी। काजल चार महीने की गर्भवती थी, जिससे मां और गर्भस्थ शिशु—दोनों की मौत हो गई।
प्यार से शादी, फिर दहेज की मांग
जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय काजल ने वर्ष 2022 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात गन्नौर निवासी अंकुर से हुई। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने परिजनों की सहमति से शादी कर ली।
शादी से पहले:
-
काजल वर्ष 2023 में दिल्ली पुलिस में स्कॉट कमांडो के रूप में चयनित हुई
-
अंकुर को दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में क्लर्क की नौकरी मिली
शादी के 15 दिन बाद शुरू हुआ उत्पीड़न
परिजनों का आरोप है कि शादी के महज 15 दिन बाद ही पति और ससुराल पक्ष द्वारा गाड़ी और नकद दहेज की मांग शुरू कर दी गई। लगातार प्रताड़ना के चलते काजल वर्ष 2024 में दिल्ली में अलग रहने लगी, लेकिन वहां भी अंकुर उसके साथ मारपीट करता और पैसों की मांग करता रहा।
लोहे के डम्बल से हत्या का आरोप
काजल के पिता राकेश ने बताया कि
22 जनवरी को अंकुर ने काजल के भाई को फोन कर कहा कि उसने काजल की हत्या कर दी है और शव ले जाकर उठवा लें।
आरोप है कि:
-
अंकुर ने काजल के सिर पर लोहे का डम्बल मारकर हत्या की
-
काजल चार महीने की गर्भवती थी
-
इस वारदात में मां और गर्भस्थ बच्चे—दोनों की मौत हुई
पिता ने कहा कि यह एक नहीं, दोहरी हत्या है।
पुलिस कार्रवाई
परिजनों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
-
शव का पोस्टमार्टम कराया गया
-
आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या और हत्या की धाराओं में जांच जारी है