Center's big decision

केंद्र का बड़ा फैसला: गैंगस्टर हरविंदर रिंदा आतंकवादी घोषित, पढ़ें कौन है रिंदा

Center's big decision

Center's big decision

Center's big decision- पंजाब के वांटेड गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गैंगस्टर रिंदा को आतंकवादी घोषित कर दिया है। रिंदा खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। 

बता दें कि कुछ समय पहले हरविंदर रिंदा की पाकिस्तान लाहौर में मौत की खबर हाई थी, लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिंदा के ऊपर पंजाब में ग्रेनेड अटैक से लेकर टारगेट किलिंग के कई मामले दर्ज हैं। जिस वजह से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने रिंदा पर 10 लाख रुपए का नाम घोषित कर दिया था।

गृह मंत्रालय का कहना है कि संधू आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में सीमा पार की एजेंसियों के संरक्षण में पाकिस्तान के लाहौर में है। उसे पंजाब में विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने 2 संगठनों खालिस्तान टाइगर फोर्स और जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है।

जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स पर जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश के साथ नशा व हथियार तस्करी के साथ आतंकी हमले अंजाम देने के आरोप हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि यह संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-उल-मुजाहिदीन, हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी आदि जैसे कई आतंकवादी संगठनों से अपने सदस्यों की भर्ती करता है.

वहीं, खालिस्तान टाइगर फोर्स कट्टरपंथी संगठन है। जिसका मकसद पंजाब में फिर आतंकवाद फैलाना है। पंजाब में टारगेट किलिंग के पीछे भी इस संगठन का हाथ है। गृह मंत्रालय का कहना है कि ये संगठन भारत की क्षेत्रीय अखंडता, एकता, राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को चुनौती देता है

पाकिस्तान पहुंचकर संभाला बीकेआई का काम रिंदा के बारे में खुफिया इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए बेंगलुरु में रेड की थी। हालांकि वह पंजाब पुलिस के हाथ नहीं आया। इसके बाद उसने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थकों से संपर्क साधा और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भाग गया। वहां पहुंचकर उसने खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इंडिया हैड के रूप में काम शुरू कर दिया। वहां उसका मुख्य काम भारत में हथियार और ड्रग सप्लाई करता था।

कौन है हरविंदर सिंह रिंदा?

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागा था: रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था। बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया। उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी। कई क्रिमिनल केसों में नाम सामने आने के बाद वह नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया। वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे अपना गुर्गा बना लिया। वह पाकिस्तान से पंजाब में लगे इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए ड्रोन से हथियार भेजने लगा। रिंदा एक हिस्ट्रीशीटर है। वह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में कुख्यात गैंगस्टर रहा है। मर्डर, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग, डकैती, फिरौती और स्नेचिंग के कई मामलों में वह पंजाब पुलिस का वांटेड है।

यह वारदातें कराई

हरविंदर रिंदा ने हाल ही में पंजाब पुलिस के मोहाली के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट अटैक करवाया। इसके बाद तरनतारन में पुलिस थाने पर ग्रेनेड अटैक कराया। इससे पहले उस पर नवाशंहर के सीआईए दफ्तर, आनंदपुर साहिब और पुलिस चौकी काहलवां में आईईडी हमले करवाने का आरोप है। इसके अलावा कुछ माह पहले करनाल में मिले बम के पीछे भी रिंदा का ही नाम आया था।