Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker

PNB बैंक में होश उड़ाने वाला 'कांड'; लॉकर में रखे लाखों रुपए खा गई दीमक, नोटों का बंडल मिट्टी हुआ, पढ़े पूरा मामला

Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker

Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker

Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker: हमारे रुपए सुरक्षित रहें। इसके लिए हम कितने चिंतित रहते हैं। रुपयों की सुरक्षा के लिए हम उन्हें घर में न रखकर बैंक के लॉकर तक में रखते हैं और सोचते हैं कि अब कोई चिंता की बात नहीं। लेकिन भैया आप गलत सोच रहे हैं। बैंक लॉकर में रखे रुपयों का भी नुकसान हो सकता है। जैसे राजस्थान के उदयपुर में हो गया।

दरअसल, उदयपुर स्थित पीएनबी बैंक की एक ब्रांच में होश उड़ाने वाला 'कांड' हो गया है। यहां लॉकर में रखे लाखों रुपए दीमक खा गई। लॉकर में रखा नोटों का बंडल मिट्टी हो चुका था। इधर, अपनी कमाई की ऐसी दुर्गति देख लॉकर मालिक के पैरों तले जमीन खिसकी हुई थी। अपने रुपयों की हालत देख लॉकर मालिक इस कदर सन्न था कि उसे काफी देर तक तो यह समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हुआ क्या है? लेकिन बाद में अपने रुपयों को लेकर लॉकर मालिक ने बैंक में हंगामा कर दिया।

लॉकर मालिक ने बैंक स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। मगर इधर इस प्रकार की घटना को देख पूरा बैंक स्टाफ भी दंग था। साथ ही बैंक के अन्य लॉकर्स में भी ऐसी स्थिति न पैदा हो गई हो। इसे लेकर बैंक अधिकारियों की टेंशन अलग से बढ़ चुकी थी। बताते हैं कि, बैंक की ओर से अन्य ग्राहकों को भी अपने-अपने लॉकर्स चेक करने के लिए कहा गया है।

करीब सवा दो लाख रूपए थे लॉकर में

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस बैंक लॉकर के रुपयों में दीमक लगी। वह एक महिला का लॉकर था और लॉकर में करीब सवा दो लाख रूपए रखे गए थे। लाखों रूपए के इस बंडल में 50,100 से लेकर 500 तक के नोटों का एक बंडल था। बताया जाता है कि, महिला ने जब पिछले साल लॉकर खुलवाया था तब तक सारे रुपए बिलकुल सुरक्षित थे लेकिन अबजब जरूरत पड़ने पर फिर से लॉकर खुलवाया तो नोटों का बंडल मिट्टी हो चुका था। नोटों का बंडल मिट्टी के पाउडर में तब्दील हो चुका था। बंडल को बाहर निकालकर जब चेक किया तो नोटों की कुछ गड्डियां भी निकलीं लेकिन वो भी आधी-अधूरी थीं। खराब हो चुकी थीं।

Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker
Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker
Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker
Cash Destroyed Due To Termite in PNB Locker

बैंक ने रुपयों को बदला

रिपोर्ट्स के अनुसार, हंगामे के बाद बैंक ने महिला के रुपयों को बदला है। महिला को उसकी पूरी रकम दे दी गई है। पीड़ित महिला का कहना है कि, उसे बैंक की लापरवाही के चलते नुकसान हुआ है। बैंक मैनेजमेंट ने अगर समय ध्यान दिया होता तो यह सब नहीं होता। लॉकर तक दीमक नहीं पहुंचती। बताया जाता है कि, इस बैंक शाखा में सीलन की परेशानी है। इसी से नोटों पर दीमक लगी है।

यह पढ़ें- जुल्‍फों की तरह सड़क पर बाइक लहरा रही है 'पापा की परी', VIDEO; लड़की के खतरनाक स्टंट से जो अनहोनी हुई, उसे देखिए