Case of firing at mobile shop in Safidon

सफीदों में मोबाइल शॉप पर गोली चलाने का मामला: गोलीकांड के मुख्य 3 साजिशकर्ताओं को पुलिस ने किया काबू

Case of firing at mobile shop in Safidon

Case of firing at mobile shop in Safidon

Case of firing at mobile shop in Safidon- सफीदोंI नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर मोबाइल शॉप पर गोली चलाने के मामले में सफीदों पुलिस ने 3 मुख्य साजिशकर्ताओं को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल निवासी गांव साहनपुर, सागर निवासी पुरानी चुंगी सफीदों व राकेश उर्फ मिड्डा निवासी गांव नगुरां (जींद) के रूप में हुई है। पुलिस ने कमल व सागर को सोनीपत व राकेश उर्फ मिडा को जींद इलाके से काबू किया है।

सफीदों में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि 13 मई की सांय को सफीदों के महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित 7वीके कम्युनिकेशन नामक मोबाइल की दुकान पर कुछ नकाबपोश युवकों द्वारा गोली चलने की वारदात की गई थी। जिसके संबंध में थाना शहर सफीदों में भादस की धारा 307, 387, 506, 34, 20बी व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में सीआईए सफीदों व थाना शहर सफीदों की टीमों ने कार्य करते हुए तीन आरोपियों को 24 घंटे से पहले पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमल निवासी गांव साहनपुर, सागर निवासी पुरानी चुंगी सफीदों व राकेश उर्फ मिड्डा निवासी गांव नगुरां (जींद) के रूप में हुई है। जिसमें कमल और राकेश उर्फ मिड्डा पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 4 दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान गोली चलाने की असल वजह का पता लगाया जाएगा व इस मामले में कौन-कौन अन्य आरोपी शामिल है उनका भी पता लगाकर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की तह तक जाकर वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल व मोटरसाइकिल को भी बरामद किया जाएगा।