Car and School Van Collision in Haryana: हरियाणा में सिरसा-डबवाली हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट, कार और स्कूल वैन की टक्कर
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

हरियाणा में हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट; कार और स्कूल वैन की भीषण टक्कर में इतने लोगों की मौत

Car and School Van Collision in Haryana

Car and School Van Collision in Haryana

Car and School Van Collision in Haryana: हरियाणा में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| अब एक बड़ा हादसा सिरसा-डबवाली नेशनल हाईवे पर हुआ है| जहां एक कार और स्कूल वैन में भीषण टक्कर हो गई। बताया जाता है कि, इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है| मरने वाले कार सवार पति-पत्नी बताए जा रहे है| जबकि कार सवार ही तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं| जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया| इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे को लेकर आगे की बनती कार्रवाई कर रही है|

स्कूल वैन ने लिया यू-टर्न और हो गई टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, सिरसा-डबवाली नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस वक्त हुआ| जब गांव बड़ागुढ़ा के नजदीक निजी स्कूल की वैन ने एक कट पर यू-टर्न लिया| स्कूल वैन के यू-टर्न लेते ही कार वैन के साथ टकरा गई| टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में एक दंपति ने अपनी जान गवां दी| बताया जाता है कि, जो अन्य तीन लोग घायल हुए हैं| उनमें दो लोग दंपति के बेटे हैं और एक दामाद है|

अन्य खबरें भी देखें...