BSF got big success before elections in Meghalaya

मेघालय में चुनाव से पहले BSF को मिली बड़ी कामयाबी,भारी मात्रा में नकदी बरामद

BSF got big success

BSF got big success before elections in Meghalaya

सीमा सुरक्षा बल ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में जीरो लाइन के पास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है।बता दें कि "27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेश के साथ मेघालय की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिए जाने के एक दिन बाद बीएसएफ ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में जीरो लाइन के पास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की है।"

खबरें और भी हैं.....भूकंप से कांपी जापान की धरती,रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.1 तीव्रता

भारी मात्रा में नकदी जब्त

BSF के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने पिछले 48 घंटों में दो अलग-अलग अभियानों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है।" उन्होंने कहा कि पहली घटना में भारत-बांग्लादेश सीमा के हाट थाइमाई इलाके में तैनात बीएसएफ ने 18 लाख बांग्लादेश टका से भरा एक बैग जब्त किया। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि वाहन घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

उन्होंने कहा कि दूसरी घटना में बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रयंगकू गांव में लोगों के एक समूह पर कार्रवाई करते हुए 3.12 लाख भारतीय रुपये जब्त किए। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि इस दोनों मामले में जब्त नकदी पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य में चुनाव को लेकर 443 किलोमीटर लंबी आंतरराष्ट्रीय सीम पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

खबरें और भी हैं.....हरियाणा के नूंह में इतने दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद; सरकार से आदेश जारी, कहा- भारी हिंसा की संभावना है, रोकने के लिए यह कदम जरुरी