करोडों रुपये से सुधरेगी इलाके की टूटी सड़कें

करोडों रुपये से सुधरेगी इलाके की टूटी सड़कें

करोडों रुपये से सुधरेगी इलाके की टूटी सड़कें

करोडों रुपये से सुधरेगी इलाके की टूटी सड़कें

डिप्टी मेयर ने रोड के काम किया शुरू, लोगों को मिलेगा फायदा

मोहाली। नए सेक्टरों की टूटी सड़कें अब करोड़ों रुपये से सुधरेगी। इसी कड़ी में वीरवार को 2.75 करोड़ की लागत से सेक्टर-77 में सड़कों का काम शुरू करवाया गया। इस मौके डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी और पार्षद सुच्चा सिंह कलौड़ हाजिर रहे। उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ठेकेदार व अधिकारियों को हिदायत दी है‌ कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही न की जाए। खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके डिप्टी मेयर ने बताया यह सेक्टर-76 से अस्सी पहले गमाडा के अधीन आते थे। कुछ समय पहले ही यह नगर निगम के अधीन आए हैं।

ऐसे में नगर निगम की पूरी को‌शिश है कि इलाके का ‌उचित तरीके से विकास करवाया जाए। जिसके तहत रोड नेटवर्क से लेकर पार्क तक वि‌कसित किए जा रहे हैं। उक्त एरिया की सड़कों के लिए विशेष तौर पर पौने तीन लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़कों को इस तरह बनाया जाएगा कि वह जल्दी टूट न सकें । इसके अलावा बरसात के दिनों में भी सड़कों को नुकसान न हो। पानी की निकासी उचित तरीके से हो । सड़कों के लेवल पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। अगर कहीं दिक्कत सामने आती है तो उसे पहले सुधारा जाएगा। इस मौके विक्टर निहोल्का, महा‌सचिव जरनैल सिंह, प्रधान सुरिंदर सिंह, न‌रिंदर सिंह समेत इलाके की कई लोग हाजिर रहे।