चलती गाड़ी में Reel बना रहे थे लड़के, दूसरी गाड़ी वाला वीडियो बनाने लगा तो बुरी तरह पीट दिया
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

चलती गाड़ी में Reel बना रहे थे लड़के, दूसरी गाड़ी वाला वीडियो बनाने लगा तो बुरी तरह पीट दिया

Boys Beat up the Cab Driver

Boys Beat up the Cab Driver

Boys Beat up the Cab Driver: गाजियाबाद में दबंग युवकों की कार को ओवरटेक करने पर टैक्सी ड्राइवर को चार-पांच युवकों ने बुरी तरीके से लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया. इसके साथ ही कैब ड्राइवर की कार में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची और कैब ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

दबंग आरोपी युवक मारपीट के बाद, टैक्सी ड्राइवर की कार की चाबी भी निकाल कर ले गए. जब तक आसपास के लोग इकट्ठा होते आरोपी फरार हो गए. तब जाकर  और टैक्सी ड्राइवर की जान बच पाई. बताया जाता है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में चलती कार की सनरूफ खोल रील बना रहे कार सवार दबंग युवकों ने टैक्सी ड्राइवर की बुरी तरीके से पिटाई कर डाली.

 मारपीट में पीड़ित कैब ड्राइवर का सिर फट गया है. मारपीट के दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने चोरी छुपे घटना का वीडियो बना लिया. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. घायल टैक्सी ड्राइवर के अनुसार टैक्सी ड्राइवर का कसूर महज इतना था कि उसने चलती कार में रील बना रहे युवकों की कार को ओवरटेक कर दिया.

 यह बात उन कार सवार दबंग युवकों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसकी टैक्सी को पीछा कर अपनी कार उसकी टैक्सी के आगे खड़ी कर दी. फिर कैब ड्राइवर को बाहर निकालकर उससे मारपीट की और कार में तोड़फोड़ भी की. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वही मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़ित टैक्सी ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और टैक्सी ड्राइवर से मारपीट करने वाला युवकों के तलाश शुरू कर दी है.