Bomb hurled at a businessman

व्यापारियों को टारगेट बना रहे अपराधी, एक व्यापारी पर फेंका बम; देखें अब किसका नंबर

Bomb hurled at a businessman

Bomb hurled at a businessman

Bomb hurled at a businessman-  धनबाद के व्यवसायी अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं। अब धनबाद के पुराना बाजार के कपड़ा कारोबारी सोहराब खान को टारगेट कर अपराधियों ने बमबारी की है। हमले में वह बाल-बाल बच गए। बम दुकान की गेट पर गिरा। गनीमत यह रही कि विस्फोट से किसी को नुकसान नहीं हुआ। सोहराब खान पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनपर हुए हमले पर चैंबर ने रोष व्यक्त किया है।

वारदात रविवार की शाम की है। इसे लेकर सोहराब खान ने बैंक मोड़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बम मुझे टारगेट कर मारा गया था।  जिस वक्त बम चलाया गया ग्राहकों से दुकान भरी पड़ी थी। बम चलने के बाद आसपास के इलाकों में खलबली मच गई। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। इधर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा है कि अगर  न्याय नहीं मिला तो पुराना बाजार के सारे दुकानदार विरोध करने को बाध्य होंगे। बैंक मोड़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

इधर एक दूसरी घटना में झारखंड के गढ़वा थाना में ब्रजेश प्रजापति नामक एक व्यक्ति की मौत पर जनाक्रोश उबल पड़ा है। लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। परिजनों ने कहा कि ब्रजेश और उसके बेटे शशिकांत प्रजापति को जमीन विवाद से जुड़े एक मामले को लेकर गढ़वा थाना बुलाया गया था, जहां थाना परिसर में बैठाकर पुलिस के द्वारा धमकाया जा रहा था। उस दौरान ब्रजेश को खाने-पीने को कुछ नहीं दिया गया। बीपी की दवा खाने के लिए ब्रजेश ने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, मगर पुलिस ने दवा भी खाने नहीं दी। मृतक के बेटे शशिकांत ने बताया कि उन्होंने कई बार पानी और खाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया। इस वजह से वह थाना परिसर में बेहोश होकर गिर गए। वहीं पर उनकी मौत हो गई।

हालांकि प्रभारी थानेदार केके साहू का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व प्रमिला कुंवर नामक एक महिला ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर भूमि विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। उसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष को सुलह के लिए थाना बुलाया थ।. प्रतीक्षा रूम में बैठकर दोनों पक्ष आपस में सुलह समझौता कर रहे थे। उसी बीच ब्रजेश प्रजापति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव के साथ करीब एक घंटे तक गढ़वा थाने के सामने एनएच 75 को जाम कर दिया।