तीन भाइयों के बीच खूनी संघर्ष...मझले की कर दी हत्या, फिर लाश के साथ की ऐसी बर्बरता; गांव वाले भी कांप गए

Agra Brother Murdered Body Burnt
आगरा: Agra Brother Murdered Body Burnt: फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव दुल्हारा में तीन भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक भाई की हत्या कर दी गई. इसके बाद परिजनों ने शव गांव के बाहर स्थित बिटोरे में रखकर जला दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बिटोरे से शव के अवशेष कब्जे में लिए हैं. जो फॉरेंसिक टीम को सुपुर्द किए गए हैं.
मामला फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव दुल्हारा का है. गांव दुल्हारा निवासी नेहनू, रणवीर और मनोज सगे भाई हैं. मनोज और रणवीर अविवाहित हैं. सोमवार को तीनों भाइयों में विवाद हो गया. जिसमें लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. झगड़े में मझले भाई रणवीर की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने आनन-फानन में रणवीर का शव गांव के बाहर लगे बिटोरे में रखकर जला दिया.
फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि तीनों भाइयों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. नहनू की पत्नी ने तीन दिन पहले ही एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. इसके साथ ही रणवीर ने दोनों भाइयों के खिलाफ एक तहरीर सोमवार रात थाने में दी थी. इससे पहले तीन माह पूर्व भी तीनों भाइयों में घरेलू विवाद हुआ था.
सोमवार को जैसे ही रणवीर के तहरीर देने की खबर दोनों भाइयों को मिली तो फिर से विवाद हुआ. जिसमें लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला बोला. जिसमें रणवीर सिंह की मौत हो गई. ग्रामीणों ने घरेलू विवाद में भाई की हत्या की सूचना पर पुलिस को दी. बताया कि जिस जगह पर रणवीर का शव जलाया गया, वहां से अवशेष जमा किए गए हैं. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया जाएगा. इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.