भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने पीएम मोदी को दी बधाई
Lok Sabha Elections Result 2024
Lok Sabha Elections Result 2024: भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार तीसरी बार विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकानाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने तीसरी एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को भी बधाई दी
देवशाली ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेकर और एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तमाम विरोधियों को यह संदेश दिया है की भारत के विकास की गति निरंतर एवं निर्बाध रूप से जारी रहेगी।
देश के किसानों के विकास को समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने शपथ लेने के बाद प्रथम निर्णय के रूप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी की जिसमें 9 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ की राशि वितरित की जायेगी।
देवशाली ने कहा की विगत कार्यकाल में 25 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली मंत्रिमंडल की बैठक में ही गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ घर बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विगत योजना से आगे बढ़ते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि इन सभी घरों में नल और एलपीजी कनेक्शन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।