हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को बड़ी राहत, यौन शोषण मामले में मिली जमानत
Uttar Kumar gets bail in Sexual Harassment Case
गाजियाबाद: Uttar Kumar gets bail in Sexual Harassment Case: शालीमार गार्डन थाने में दर्ज रेप केस में गिरफ्तार किए गए हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को अदालत से बड़ी राहत मिली है. विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) अपर सत्र न्यायाधीश गौरव शर्मा की अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है. अदालत ने कहा कि प्रकरण के गुण-दोष पर टिप्पणी किए बिना अभियुक्त को जमानत पर रिहा किए जाने का पर्याप्त आधार है. अदालत ने उत्तर कुमार के जमानत प्रार्थनापत्र को स्वीकार करते हुए उन्हें 2 लाख रुपये के व्यक्तिगत बंधपत्र और समान राशि के दो प्रतिभू दाखिल करने पर रिहाई का आदेश दिया.
क्या है मामला?
हरियाणवी फिल्मों और एल्बमों में काम कर चुके उत्तर कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने अमरोहा के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में एक्ट्रेस ने रेप का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता का आरोप है कि साल 2020 में जब उसने हरियाणवी एल्बम में काम किया, तभी से उत्तर कुमार ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. उसने यह भी आरोप लगाया था कि अभिनेता ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया.
पीड़िता ने किया था आत्मदाह का प्रयास
उत्तर कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता ने कई बार प्रदर्शन किए थे. इस दौरान उसने लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास भी किया, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर किसी उच्च अधिकारी का बयान सामने नहीं आया था.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
गाजियाबाद पुलिस ने इस गंभीर मामले में सक्रियता दिखाते हुए अभिनेता को अमरोहा के फार्म हाउस से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था, जहां अब जमानत को लेकर सुनवाई हुई. अदालत ने कहा कि इस चरण में मामले के गुण-दोष पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए अभियुक्त को जमानत दी जा सकती है. आदेश के अनुसार, दो लाख रुपये का व्यक्तिगत बंधपत्र और उतनी ही राशि के दो प्रतिभू दाखिल करने के बाद उत्तर कुमार को जेल से रिहा किया जाएगा.