Vijay Hazare Trophy 2022: इस खिलाडी ने 277 रन की पारी खेलकर तोड़ दिया रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रोकार्ड

Vijay Hazare Trophy 2022: इस खिलाडी ने 277 रन की पारी खेलकर तोड़ दिया रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रोकार्ड

Vijay Hazare Trophy 2022

Vijay Hazare Trophy 2022

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज एन जगदीशन(Star batsman N Jagadishan) ने अपना बल्ला उड़ाते हुए दोहरा शतक(double century) जड़ा। उन्होंने इस मैच में 114 गेंदों में 277 रन बनाए। अपनी इस विशाल पारी में उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के लगाए. अपनी इस पारी से जगदीशन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Team India captain Rohit Sharma) और शिखर धवन समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़(break records of giants) विश्व क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है.

जगदीशन ने कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े

नारायण जगदीशन ने इस मैच में 277 रनों की तूफानी पारी खेलकर कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने वनडे में खेली गई सबसे बड़ी पारी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। हालांकि लिस्ट ए में खेलते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ा है।

277 रनों की पारी विश्व क्रिकेट की लिस्ट ए के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एडी ब्राउन (268) के नाम था।

विश्व क्रिकेट के लिस्ट ए इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक (114 गेंदों) की सूची में जगदीशन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं।

नारायण जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कुमार संगकारा (4) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मात दी है।

नारायण जगदीशन लिस्ट ए के एक सीजन में पांच शतक लगाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

नारायण जगदीशन ने अपने सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन के साथ 416 रन की साझेदारी की। लिस्ट ए गेम के इतिहास में यह सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।

जगदीशन 10वें नंबर पर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जिन्होंने लिस्ट ए के इतिहास में दोहरा शतक जड़ा है।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: