मुंबई में बड़ा अग्निकांड, धारावी में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में धमाका, वीडियो कंपा देगा
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

मुंबई में बड़ा अग्निकांड, धारावी में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में धमाका, वीडियो कंपा देगा

Mumbai Dharavi Massive Fire

Mumbai Dharavi Massive Fire

मुंबई: Mumbai Dharavi Massive Fire: शहर के धारावी बस डिपो के पास सोमवार रात एक ट्रक में लदे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. एक के बाद एक कई गैस सिलिंडर फटने से इलाके में दहशत फैल गई. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच की जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के पास रात 9:50 बजे गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई और कई सिलिंडर में विस्फोट हो गया. ट्रक रिहायशी इलाके में खड़ा था, जिससे तुरंत अलार्म बज उठा. दूर से धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

लेवल 2 फायर

फायर ब्रिगेड ने आग को लेवल 2 फायर घोषित किया था. छह दमकल गाड़ियां, सात जंबो टैंकर, एक एम्बुलेंस और अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि आस-पास के कुछ वाहनों में भी आग लग गई थी, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. देर रात तक आग को बुझा दिया गया था.