Bhiwani/Tosham: Foundation stone laid and inauguration of projects worth Rs 22भिवानी/तोशाम: 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, नहरों की क्षमता बढ़ाने

भिवानी/तोशाम: 22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, नहरों की क्षमता बढ़ाने पर सरकार का फोकस

shruti

Bhiwani/Tosham: Foundation stone laid and inauguration of projects worth Rs 22

हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई तीन विभिन्न सिंचाई एवं विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

7 जिलों की 48 नहरों की रिमॉडलिंग

मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि हरियाणा के 7 जिलों की 48 नहरों की 315 करोड़ रुपये की लागत से रिमॉडलिंग की जा रही है। इन नहरों की पानी ले जाने की क्षमता बढ़ाई जा रही है, ताकि किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिल सके और जल प्रबंधन बेहतर हो।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की विभिन्न नहरों को ग्रामीण क्षेत्रों के जोहड़ों (तालाबों) से जोड़ने के लिए भी एक विशेष परियोजना पर काम कर रही है। इससे वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और भूजल स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।

जल गुणवत्ता पर चिंता, डार्क जोन से निपटने की तैयारी

केंद्रीय जल शक्ति संसाधन मंत्रालय की पानी की गुणवत्ता पर जारी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंचाई मंत्री ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण जल स्थिति बिगड़ी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के 157 खंडों में से लगभग 88 खंड डार्क जोन जैसी स्थिति में हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस चुनौती से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा, ताकि भविष्य में पानी की गंभीर समस्या से बचा जा सके।

जी राम जी योजना का विस्तार

जी राम जी योजना को लेकर मंत्री ने कहा कि इस योजना का विस्तार किया गया है। अब पहले की तुलना में

  • 100 दिन की बजाय 125 दिन रोजगार की गारंटी दी गई है

  • साथ ही कार्य के प्रकारों को भी बढ़ाया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे।

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार

मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी योजना रखने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर श्रुति चौधरी ने कहा कि यह नाम बदलना नहीं, बल्कि योजना का विस्तार है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं और वे उन्हें नमन करती हैं, लेकिन कांग्रेस संविधान बदलने और वोट चोरी जैसे मुद्दे उछालकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।

कांग्रेस की 10 दिन की मंथन बैठक पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मंथन करने तक ही सीमित रह जाएगी, जबकि मौजूदा सरकार ज़मीन पर काम कर रही है और जनता को सीधा लाभ पहुंचा रही है।

श्रुति चौधरी ने दोहराया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता किसानों को पानी, ग्रामीण क्षेत्रों को रोजगार और पर्यावरण संरक्षण है, और इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए योजनाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है।