बच्‍चों के सामने शिक्षिकाओं में जंग घसीट घसीटकर पीटा, जमकर हुआ तमाशा

बच्‍चों के सामने शिक्षिकाओं में जंग घसीट घसीटकर पीटा, जमकर हुआ तमाशा

Teachers Fight in Barabanki

Teachers Fight in Barabanki

Teachers Fight in Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक कंपोजिट स्कूल उस समय अखाड़ा बन गया, जब एक सहायक शिक्षक ने क्लास रूम में प्रधानाध्यापिका की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक आए दिन बेवजह बच्चों को पीटता रहता है. सहायक शिक्षक को रोकने के लिए उसे धमकाया जाता है।

यह पढ़ें: देखिये कैसे 5 साल के हिन्दू बच्चे का जबरन कराया खतना, बच्चे का दर्द देख परिवार ने किया ये...

आरोप है कि आज फिर सहायक शिक्षिका बच्चों की पिटाई कर रही थी, तभी स्कूल में मौजूद प्रधानाध्यापक ने उसे रोका तो उसने प्रधानाध्यापिका को गला घोंटकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान सहायक शिक्षक की पिटाई से प्रधानाध्यापिका बेहोश हो गई। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षकों ने किसी तरह मामला शांत कराया। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका ने स्थानीय थाने में शिकायत देकर सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्कूल में मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक शिक्षिका ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

यह पढ़ें: स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के एक दुसरे को वरमाला पहनाते ही हुआ कुछ ऐसा की निकल गई दुल्हन की चीख

पूरा मामला बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र के कक्षा एक से आठवीं तक के संयुक्त विद्यालय सिसवारा का है. यहां नियुक्त प्रधानाध्यापक ने सहायक शिक्षिका नेहा रस्तोगी पर पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि सहायक शिक्षिका नेहा रस्तोगी आए दिन अनावश्यक बच्चों को पीट-पीटकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं. इस संबंध में कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। आज फिर यह सहायक शिक्षिका बच्चों की पिटाई कर रही थी। जब मैंने मना किया तो सहायक शिक्षिका नेहा रस्तोगी ने गला घोंटकर मुझे मारने की कोशिश की।

इस घटना के बाद से पूरा स्कूल और बच्चे सहमे हुए हैं। प्रधानाध्यापिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक शिक्षिका ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.