ट्रैविस हेड ने जिस बल्ले से जड़ा शतक उसे बाबर आजम ने दिया था गिफ्ट!

ट्रैविस हेड ने जिस बल्ले से जड़ा शतक उसे बाबर आजम ने दिया था गिफ्ट!

WTC Final 2023

WTC Final 2023

नई दिल्ली। WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के धकाड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी। हेड ने लंदन के द ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में 163 रन बनाए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेविस हेड के साथ बाबर आजम नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो को 2021-21 में ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को अपना एक बैट गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस का मामना है कि इसी बैट से हेड ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

भारत की सिमटी 296 रन पर पारी (India's innings limited to 296 runs)

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर ऑल आउट हो गई। रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने भारतीय पारी को संभाला। जडेजा ने भी 48 रन का पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को मिली 296 रन की बढ़त (Australia got a lead of 296 runs)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ 34 रन का योगदान दे सके। वहीं, दूसरे शतकवीर ट्रेविस हेड मात्र 18 रन बनाकर रवीद्र जडेजा का शिकार बने। स्मिथ को भी जडेजा ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 296 रन कुल बढ़त बना ली है।

यह पढ़ें:

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन, दूसरे दिन भी बैकफुट पर रोहित 'ब्रिगेड'

WTC फाइनल से पहले भारत के इस तेज गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई कपल की तस्वीर

इरफान पठान ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, बताया किन खिलाड़ियों को लेकर होगी बहस