इरफान पठान ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, बताया किन खिलाड़ियों को लेकर होगी बहस

इरफान पठान ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, बताया किन खिलाड़ियों को लेकर होगी बहस

World Test Championship Final 2023

World Test Championship Final 2023

नई दिल्ली। World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का स्टेज सज चुका है। 7 जून से द ओवल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन कहलाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार भिड़ंत होनी है। टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित के लिए सबसे बड़ा टास्क बेस्ट ग्यारह खिलाड़ी चुनना होगा। इस बीच, पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

इरफान ने चुनी प्लेइंग इलेवन (Pathan showed confidence in Ishaan Kishan)

इरफान पठान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर सलामी बल्लेबाज रखा है। इरफान ने नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, तो नंबर चार के लिए विराट कोहली पर भरोसा दिखाया है। वहीं, पठान की टीम में नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे जगह बनाने में सफल रहे हैं।

ईशान किशन पर पठान ने दिखाया भरोसा (Pathan showed confidence in Ishaan Kishan)

इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएस भरत के ऊपर ईशान किशन को तरजीह दी है। ईशान की हालिया फॉर्म जबरदस्त चल रही है, लेकिन उनके पास इस फॉर्मेट में खेलने का कोई भी अनुभव मौजूद नहीं है। वहीं, केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा रहे थे।

दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज (two spinners and three fast bowlers)

इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रूप में दो स्पिनर रखे हैं। हालांकि, पठान के अनुसार कंडिशंस को देखते हुए अश्विन की जगह पर शार्दुल को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज के तौर पर इरफान ने मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है।

इरफान पठान की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अश्विन/शार्दुल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

यह पढ़ें:

महेंद्र सिंह धोनी का 'जबरा फैन', शादी के कार्ड में छपवाई माही की फोटो, लोगों से की ये अपील

शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज गायकवाड़, इस खूबसूरत महिला क्रिकेटर के साथ लिए सात फेरे

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिन होगी भारत-PAK की भिड़ंत