Attack on Haryana Police in Panipat: हरियाणा में पुलिस पर हमला, घटना के बाद और पुलिस बुलानी पड़ी
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

हरियाणा में पुलिस पर हमला; घटना के बाद और पुलिस बुलानी पड़ी, लूट के आरोपी को पकड़ने गई थी

Attack on Haryana Police in Panipat

Attack on Haryana Police in Panipat

Attack on Haryana Police in Panipat : हरियाणा में अक्सर पुलिस पर हमले की खबरें सामने आ रहीं हैं| पुलिस जब भी आरोपियों पर कार्रवाई करने जाती है तो उसपर हमला हो जाता है| कई बार तो हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि पुलिसवाले खून से लहूलुहान तक हो जाते हैं| फिलहाल, ऐसा ही ताजा मामला अब पानीपत से है| जहां जब पुलिस लूट के एक आरोपी को पकड़ने गई तो उसके ऊपर हमला हो गया| हालात ऐसे बिगड़े कि पुलिस को ही और पुलिस मौके पर बुलानी पड़ गई| जिसके बाद कहीं जाके हालात काबू में आए और पुलिस आरोपी को थाने ला पाई|

पहले गाली गलौज-धक्का मुक्की और फिर पथराव

मिली जानकरी के अनुसार, यह पूरा मामला पानीपत के दुर्गा कॉलोनी का है| स्थानीय SHO को गश्त के दौरान एक लूटपाट में आरोपी के यहां रहने की जानकारी मिली थी| जिसके बाद SHO ने अपनी टीम के कुछ पोलिसवालों के साथ उस घर में दबिश दी| जहाँ पर आरोपी रह रहा था| बताते हैं कि, जब आरोपी से पूछताछ और उसे पकड़कर लाने का प्रयास हुआ तो इस बीच उसका परिवार और उसके आसपास के कुछ लोग विरोध करने लगे| उन्होंने गाली गलौज और धक्का मुक्की की|

वहीं, जब पुलिस फिर भी नहीं मानी और आरोपी को पकड़कर ले जाने लगी तो इतने में फिर पुलिस पर पथराव शुरू हो गया| जिसे देखते हुए मौके पर और पुलिस बल को बुलाना पड़ा| जिसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले जाने में कामयाब रही| इधर, पुलिस न हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में IPC की धारा 147, 149, 186, 332, 353, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी जून में हुई एक लूट की वारदात में वांछित है|