अतीक के शूटर अब्दुल कवि का भगोड़ा भाई वली गिरफ्तार

अतीक के शूटर अब्दुल कवि का भगोड़ा भाई वली गिरफ्तार

Raju Pal Murder Case

Raju Pal Murder Case

कौशांबी : Raju Pal Murder Case: राजूपाल हत्याकांड में शूटर रहे अब्दुल कवि निवासी भखंदा सरायअकिल के घर से पुलिस ने तीन मार्च को अवैध असलहे(illegal firearms) व चापड़ आदि बरामद किया था। मामले में अब्दुल कवि सहित परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। कवि के बड़े भाई अब्दुल कादिर को कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेजा(arrested and sent to jail) गया। जबकि अब्दुल वली फरार चलता रहा।

नतीजतन पुलिस अफसरों ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। बहरहाल सरायअकिल पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ही मिनहाजपुर गांव के बाहर से अब्दुल वली को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपित वली को न्यायालय में पेश कर जेल भेजवाया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा वर्ष 2020 में राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे ओमप्रकाश निवासी चकपिनहा पर कातिलाना हमले का भी मुकदमा पंजीकृत है।

यह पढ़ें:

नोएडा की पॉश सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, पार्क में टहल रही महिला पर किया हमला, भाग कर बचाई जान

शाइस्ता के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर कसा शिकंजा, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर किया 50 हजार

अतीक अहमद को 'शहीद' बताने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी हिरासत में, कब्र पर रखा था तिरंगा, कहा- भारत रत्न दो