Arun Tweet For Water in Train Toilet Viral: ट्रेन में हूं... टॉयलेट में पानी नहीं, रोककर बैठा हूं; शख्स ने रेलवे को ट्वीट किया तो...

ट्रेन में हूं... टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा, सीट पर रोककर बैठा हूं; शख्स ने रेलवे को ट्वीट किया तो उधर से आया कुछ ऐसा मैसेज, जरा पढ़ें

Arun Tweet For Water in Train Toilet Viral

Arun Tweet For Water in Train Toilet Viral

Arun Tweet For Water in Train Toilet Viral: ट्रेनों में टॉयलेट की हालत कैसी होती है? यह बताने की शायद जरुरत नहीं है। अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको इस बारे में बखूबी पता होगा। ट्रेन में टॉयलेट का इस्तेमाल बहुत मजबूरी में ही किया जाता है। क्योंकि एक तरफ जहां सार्वजनिक तौर पर टॉयलेट की हालत देखने लायक नहीं होती तो वहीं दूसरी तरफ कई बार टॉयलेट में पानी का भी अतापता नहीं होता। अब टॉयलेट में पानी न होने से किस प्रकार की समस्या झेलनी पड़ती है। इस खबर में आपको पता चल जाएगा।

दरअसल, हाल ही के कुछ दिनों से अरुण नाम का एक शख्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अरुण को जब ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं मिला और उसने अपनी समस्या ट्विटर पर जाहिर की तो लोग उसकी खिल्ली उड़ाने लगे। लोगों ने तरह-तरह की बातें कहीं। एक ओर जहां लोग कमेंट कर करके मौज लिए जा रहे थे तो वहीं इसी बीच अरुण के ट्वीट पर रेलवे का रिप्लाई आ गया।

अरुण ने ट्वीट में क्या लिखा?

ट्रेन में पानी न आने की समस्या बताने पर लोग अरुण की खिल्ली क्यों उड़ाएंगे? उसने तो समस्या बताई थी। लोगों को तो रेलवे पर सवाल उठाने चाहिए थे। दरअसल, अरुण ने ट्वीट ही कुछ इस प्रकार किया कि लोग मौज लेने पर मजबूर हो गए। अरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा-  "आज मैं पद्मावती एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। ट्रेन में टॉयलेट गया तो यहां पानी नहीं आ रहा था। अब मैं क्या करूं, वापस आ गया हूं और सीट पर रोककर बैठा हूं। ऊपर से ट्रेन 2 घंटे लेट चल रही है।" बतादें कि, अरुण के इसी ट्वीट पर रेलवे ने रिप्लाई दिया और उससे विवरण मांगा ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

रेलवे ने अरुण के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा- "असुविधा के लिए खेद है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। आप अपनी शिकायत सीधे railmadad.indianrailways.gov.in पर भी शीघ्र निवारण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।" वहीं रेलवे का जब जवाब आ गया तो अरुण ने फिर से एक ट्वीट किया और इंडियन रेलवे को धन्यवाद कहा।

लोग बोले- WHO और UN तक समस्या पहुंचाओ

लोग अरुण के ट्वीट पर किस प्रकार से मौज ले रहे थे। यह आप नीचे पढ़ सकते हैं। किसी ने कहा कि, इस समस्या को WHO और UN तक पहुंचाओ तो वहीं अमृता त्रिपाठी नाम की यूजर ने कमेंट कर लिखा- बड़ा संकट का समय है अरुण जी के लिए, मैं उनके धैर्य की दाद देती हूं! वहीं अनुभव नाम के एक शख्स ने लिखा- This shall too pass..stay strong bro। जबकि एक अन्य यूजर किशन चौहान ने कमेंट कर कहा कि भाई के चेहरे पर प्रेशर साफ दिख रहा है लेकिन होठों पर मुस्कुराहट का कोई जवाब नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि देश में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए भाई को मैं धन्यवाद देता हूं। पानी नहीं था तो उसने स्वच्छता खराब नहीं की। वहीं लोगों ने ऐसे-ऐसे कमेंट भी किए जो बताने लायक नहीं हैं।