मकरैड़ में गठिया संबधित मरीजों की हुई जांच

मकरैड़ में गठिया संबधित मरीजों की हुई जांच

मकरैड़ में गठिया संबधित मरीजों की हुई जांच

मकरैड़ में गठिया संबधित मरीजों की हुई जांच

लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर समिति ऊना ने लगाया मेडिकल कैंप
गठिया रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर विकास शर्मा ने दी निशुल्क सेवाएं

ऊना । श्रीलक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर समिति ऊना से सौजन्य से जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मकरैड के बाबा भृतहरी मंदिर परिसर में रविवार को एलडी सिंगला की स्मृति में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें गठिया से संबंधित रोगों की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवाइयां समिति की ओर से वितरित की गई। निशुल्क मेडिकल कैंप में गठिया से संबंधित रोगों के एकमात्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर विकास शर्मा ने अपनी सेवाएं दी और गठिया जोड़ों के दर्द आदि से संबंधित मरीजों की निशुल्क जांच की। खास बात यह है कि कैंप में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिलासपुर तथा कांगड़ा जिलों के अलावा पंजाब के कई शहरों से आए मरीजों ने अपनी जांच करवाई। डॉक्टर विकास शर्मा ने मेडिकल कैंप के दौरान मरीजों की न केवल जांच की, बल्कि इस रोग से बचाव के लिए किन किन उपायों को करने से निजात पाई जा सकती है इसकी भी जानकारी दी। कैंप से संबंधित जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से पाकर दूरदराज से कई मरीजों ने आकर डॉक्टर विकास शर्मा से उपचार करवाया। रायपुर मैदान से आई 80 वर्षीय महिला शकुंतला देवी ने बताया कि जोड़ों के दर्द के मारे वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थी ऐसे में मेडिकल कैंप की जानकारी पाकर वह काम कैंप में अपना चेकअप करवाने आई है। सुषमा देवी, गीता देवी, महेंद्र सिंह, नीलम कुमारी, अर्जुन दास, राजेश कुमार, निर्मला देवी, भगवती देवी, महेश सिंह सहित अनेक अन्य मरीजों ने कैंपर में पहुंचकर गठिया से संबंधित रोग की जांच करवाई और निशुल्क दवाई प्राप्त की। कैंप के मुख्य आयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कैंप में आए डेढ़ सौ के लगभग गठिया से संबंधित मरीजों की जांच की गई और निशुल्क दवाई वितरित की गई। डॉक्टर विकास शर्मा ने कैंप में आए मरीजों को खानपान में सुधार व्यायाम, सूर्य नमस्कार आदि की सलाह देते हुए कहा कि गठिया से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। 
श्रीलक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर के सदस्यों  की ओर से डॉक्टर राकेश अग्निहोत्री ने डॉक्टर विकास शर्मा, तथा कैंप का शुभारंभ करने वाले थडा पंचायत प्रधान गुरनाम सिंह को स्मृति चिन्ह शॉल देकर सम्मानित किया। कैंप में समिति सदस्य संजीव नकई, राजीव शर्मा, एसडी शर्मा, अंकुर वासुदेव, मनीष शर्मा, सुशील ध्यानी, साजन सिंह, प्रधान बक्शैश सिंह, लखविंदर सिंह, बिट्टू, लखविंदर, गुरनाम सिंह प्रधान थडा, मुख्य प्रबंधक महिंदर सिंह देहल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।