भारत की रेंज में है पूरा पाकिस्तान; किसी भी जगह को निशाना बनाया जा सकता, पाक भले ही सेना मुख्यालय कहीं भी ले जाए, सेना का बयान

Army Air Defense DG Lt Gen Sumer Ivan D Warns Pakistan Over Clash
India-Pakistan Tension: 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की मार से पाकिस्तान अभी उभर नहीं पाया है कि उसकी नींद एक बार फिर उड़ गई है। दरअसल, भारतीय सेना के एयर डिफेंस ऑफिसर के बयान ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है। इस बयान के बाद शायद पाकिस्तान के गले तले खाना भी नहीं उतर रहा होगा। पाकिस्तान के हुक्मरान और वहां बैठे पाक सेना प्रमुख मुनीर की सांसें तेज हो गईं होंगी।
दरअसल, भारतीय सेना के एयर डिफेंस DG लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान को दो टूक और साफ शब्दों में कहा है कि, पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है। भले ही पाकिस्तान अपने सेना मुख्यालय को रावलपिंडी से कहीं और क्यों न ले जाए। एयर डिफेंस DG ने भारत की सैन्य क्षमता पर बात करते हुए कहा कि, भारत के पास पूरे पाकिस्तान में अपने लक्ष्य पर हमला करने के लिए हथियारों का पर्याप्त जखीरा है।
इसलिए बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लक्ष्य के साथ पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है। पाकिस्तान अपने सेना मुख्यालय को रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) या कहीं और भी ले जाना चाहता है तो ले जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान की हर जगह हमारी रेंज में है। भारत जब चाहे और जहां भी चाहे, पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है। पाकिस्तान में किसी भी जगह, कहीं पर भी भारत हमला करने में सक्षम है। इसलिए पाकिस्तान को छिपने के लिए गहरा गड्ढा ही खोजना पड़ेगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सुमेर इवान डी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख हवाई ठिकानों पर ऐसे सटीक हमले किए जिसके बाद पाकिस्तान के एयरबेस बर्बाद हो गए। हमने वहां उच्च-मूल्य के लक्ष्यों को नष्ट किया। इसमें स्वदेशी आधुनिक तकनीक ने ऑपरेशन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा DG ने पाकिस्तान द्वारा भारत में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाए जाने पर भी बात की।
सेना के एयर डिफेंस DG ने कहा कि, चार दिनों में पूरी पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान से 800 से 1000 के बीच ड्रोन भेजे गए। उनमें से बड़ी संख्या में ड्रोन नष्ट कर दिए गए। एक बात तो पक्की है कि सभी यूसीएवी ड्रोन जो वास्तव में पेलोड ले जा रहे थे, उनका इरादा हमारी नागरिक आबादी को नुकसान पहुँचाना था और उन्हें आबादी वाले केंद्रों की ओर निर्देशित किया गया था, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान कोई नुकसान न पहुंचा पाये।