क्या आप भी हैं माइग्रेन के शिकार? जाने किन कारणों से होती है माइग्रेन की समस्या
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

क्या आप भी हैं माइग्रेन के शिकार? जाने किन कारणों से होती है माइग्रेन की समस्या

 हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर डाइट प्लान को हेल्दी और बैलेंस्ड बनाए रखने की सलाह देते हैं

 

health; हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर डाइट प्लान को हेल्दी और बैलेंस्ड बनाए रखने की सलाह देते हैं जिससे शरीर में किसी भी पोषक तत्व की कमी न हो। सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का कारण जरूरी विटामिन्स की कमी हो सकती है। क्या आप जानते हैं कि माइग्रेन की समस्या भी एक विटामिन की कमी की वजह से हो सकती है? आइए इस जरूरी विटामिन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

 

इस विटामिन की कमी से बढ़ता है माइग्रेन

 

विटामिन डी की कमी माइग्रेन के खतरे को कई गुना बढ़ा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विटामिन डी की कमी न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ पर बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी नेगेटिव असर डाल सकती है। अगर आपको अक्सर माइग्रेन की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो आपको अपना चेकअप करवा लेना चाहिए।

 

स्टेस से हो सकती है ज्यादा परेशानी

क्या आप जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में माइग्रेन का खतरा बढ़ सकता है? अगर आप चाहते हैं कि माइग्रेन की समस्या ट्रिगर न हो, तो आपको 7-8 घंटे की साउंड स्लीप लेने के साथ-साथ ज्यादा तनाव लेने से भी बचना चाहिए। इसके लिए आप अपने डेली रूटीन में मेडिटेशन को शामिल कर सकते हैं, आपको महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा।