जेसीबी चालक की पिटाई से नाराज लोगों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाया
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

जेसीबी चालक की पिटाई से नाराज लोगों ने पुलिस कर्मियों को दौड़ाया

Constable beats JCB driver

Constable beats JCB driver

नेबुआ नौरंगिया (कुशीनगर)। Constable beats JCB driver: सिपाही द्वारा जेसीबी चालक की बेवजह पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में पुलिस जीप को दौड़ा लिया। उसमें सवार तीन पुलिस कर्मी भाग कर किसी तरह थाने पहुंचे। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। विरोध-प्रदर्शन शुरू करने लगे।

एसएचओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। सिपाही को दौड़ाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने पर एसपी ने आरोपित सिपाही अरविंद कुमार गिरी को निलंबित कर दिया। घटना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सिरसिया कला गांव की है।

बताया जा रहा है कि नेबुआ नौरंगिया थाने में सफाई कार्य चल रहा था। सिपाही अरविंद गिरी सुबह लगभग नौ बजे थाने का वाहन लेकर सिरसिया कला गांव की तरफ श्रमिक लाने जा रहा था। रास्ते में जेसीबी लेकर जा रहे सिरसिया खुर्द के चालक अरमान अंसारी को रोक अरविंद ने पूछताछ की। उसके साथ दो और सिपाही थे।

चालक ने बताया कि सिरसिया वीरभान गांव में शौचालय की खोदाई कर वापस जा रहा। आरोप है कि सिपाही ने चालक से रुपये मांगे, न मिलने पर चालक को नतीजा भुगतने की धमकी दी। इधर चालक जेसीबी मालिक सिरसिया कला के विनोद यादव के घर के सामने जेसीबी खड़ा कर साइकिल से घर जाने लगा।

रास्ते में पुन: मिले सिपाही ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। थोड़े ही समय में यह खबर गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों को आते देख सिपाही जीप लेकर साथियों संग वापस जाने लगा।

आक्रोशित ग्रामीण पुलिस वाहन का पीछा किए। इसके कुछ ही देर बाद ग्रामीण चालक को साथ लेकर ट्रैक्टर-ट्राली से थाने पहुंच गए। सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपित सिपाही को निलंबित कर सीओ को जांच सौंप रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन बढ़ाएं संस्थान : मुख्यमंत्री योगी

वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों में निबन्ध, वाद-विवाद, कला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

हे भगवान! यूपी में महिला जज ने मांगी इच्छा मृत्यु: CJI को दर्द भरी चिट्ठी लिखी, कहा- मेरा हद दर्जे का यौन उत्पीड़न हुआ, न्याय मिल नहीं रहा