Anaconda Snake ने कार को कुछ ऐसे लिया लपेटे में ! फिर जो हुआ उससे देख आप भी हो जायोगे हैरान 

Anaconda Snake ने कार को कुछ ऐसे लिया लपेटे में ! फिर जो हुआ उससे देख आप भी हो जायोगे हैरान 

Snake cover the car

Anaconda Snake ने कार को कुछ ऐसे लिया लपेटे में ! फिर जो हुआ उससे देख आप भी हो जायोगे हैरान 

Giant Anaconda Snake: दुनिया में रेंगने वाले जीवो में से सबसे खतरनाक है सांप। इसके काटने से इंसान की मृत्यु हो जाती है। वैसे तो सांपो की बहुत सी प्रजातियां होती है और ज़हरीली भी होती है। कई सांप आकर में छोटे तो कुछ तो बहुत विशाल आकार के होते है। उन्ही में एक प्रजाति Anaconda Snake की भी है। जो आकार में बहुत बड़े होते है और इनका शिकार कोई बड़ा जानवर या इंसान भी हो सकता है। हाल ही एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा दिखाया गया है जिसे देख आप हैरान होजाएंगे। जी हां ,सोशल मीडिया पर ये वीडिओ खूब वायरल हो रही है जिसमे देख जा रहा है कि कैसे एक विशाल सांप ने कार को अपने लपेटे में ले लिया। वही कुछ लोग इस वीडिओ को सच मान रहे है तो कुछ जुठ। तो आइए जानते है क्या है पूरा सच। 

मोबाइल के कैमरे रिकॉर्ड किया वीडियो

सोशल मीडिया पर Viral हो रही इस वीडिओ में आप देख सकते हैं कैसे एक विशाल सांप कार को अपने लपेटे में लिए हुए है। ये Video रेक्स चैपमैन ने शेयर शख्स के फ़ोन से रिकॉर्ड किया गया है। Anaconda प्रजाति का यह सांप जो की आकार में इतना बड़ा है की उसने पूरी कार में अपने लपेटे मे ले लिया है।  जो भी इस विडिओ को देख रहा था उससे लगा कि सांप कुछ ही पल में वैन को उठा लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां कई लोगों को बैकग्राउंड में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, वहीं क्लिप में सांप हिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा। 

लोगो ने कहा 'This is fake snake'

बतादें कि जब इस वीडिओ को सोशल मीडिया के Tweeter Application पर पोस्ट किया गया तो इस पर 2 Million से अधिक व्यूज मिल चुके थे। जहा पर कुछ users कहा कि 'This is fake snake' और कुछ ने तो लिखा कि, 'अच्छा प्रयास लेकिन असफल रहा.' इस बीच एक ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि अगर ड्राइवर वैन में मौजूद होगा कि क्या हुआ होगा उसका। एक अन्य ने उस स्थान पर कभी नहीं जाने की कसम खाई जहां विशाल सांप है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई सारे कमेंट्स आए। रेक्स चैपमैन, जिसने इस वीडियो को बनाया और ने शेयर किया है उसनेकैप्शन में लिखा, 'क्या आप घबरा रहे हैं?'