गुरू की कृपा से ही होते है सारे काज आसान:- बोहरा

गुरू की कृपा से ही होते है सारे काज आसान:- बोहरा

Grace of Guru

Grace of Guru

आचार्यश्री वसुनन्दीजी मुनिराज के जन्मदिन पर किया पौधारोपण, बच्चों को कराया मुहं मीठा

बाड़मेर । Grace of Guru: जैनाचार्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी श्री 108 वसुनन्दीजी महामुनिराज के 56वें अवतरण दिवस पर देशभर में कई स्थानों पर जीवदया एवं अनुकम्पा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जिस कड़ी में मंगलवार को प्रातः में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाडमेर में श्री 1008 चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मन्दिर ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव पंच कल्याणक समिति के संयोजक रहे सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । साथ ही विद्यालय के बच्चों को मुहं मीठा करवा कर गुरूदेवश्री का 56वां अवतरण दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । 

ट्रस्ट मण्डल के मंत्री पारस जैन ने बताया कि गुरूदेवश्री अभीक्ष्ण ज्ञानापयोगी आचार्यश्री 108 वसुनन्दीजी महामुनिराज के 56वें जन्मदिवस पर मंगलवार को राउप्रावि सांसियों का तला में अमन वाटिका में अलग-अलग किस्म के 15 पौधे लगाएं गए । साथ बच्चों का मुहं मीठा करवा कर खुशी मनाई गई । वहीं इस दौरान दिगम्बर जैन महिला मण्डल की बहिनों ने उपस्थित रहकर पौधारोपण किया और विद्यालय को गुरूदेवश्री प्रतिमा भेंट की । इस कड़ी में चन्द्रप्रभ दिगम्बर जिनालय, कल्याणपुरा में शाम को नवकार महामंत्र जाप आयोजन हुआ । जिसमें श्रावक-श्राविकाओं ने उपस्थित होकर प्रभुभक्ति का लाभ लिया । 

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि थार नगरी में गुरूदेवश्री आचार्यश्री 108 वसुनन्दीजी महामुनिराज के आगमन की स्मृतियां आज और कल नही बल्कि सदियों तक तरोताजा व आंखों के सामने रहेगी । वहीं गुरूदेव का सकल जैन समाज को मिला स्नेह बेहद ही विशिष्ट था, जिसका हर कोई आज भी कायल है । अमन ने कहा कि जिन पर गुरू की कृपा हुई है, उनके सारे काज स्वतः ही आसान होते गये है । गुरूदेव के 56वें अवतरण दिवस पर उनके दीद्यार्यु उर्ध्वगामी साधना-पथ व मंगल स्वास्थ्य की कामना की गई । 

इस दौरान प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य, डालूराम सेजू, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, दिगम्बर जैन महिला मण्डल से नीलम जैन, वन्दना जैन, ईशिका जैन व देव जैन उपस्थित रहे ।

यह पढ़ें:

सिक्किम में बाढ़ की भारी तबाही से 14 की मौत, 22 जवान अब भी लापता,जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

Tamil Nadu: पटाखों की दुकान में विस्फोट, चार लोगों की मौत

दलाईलामा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर नीरज कुमार के विरोध में उतरे लोग