All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns

Congress News: कांग्रेस के सभी महासचिवों और प्रभारियों का इस्तीफा, नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंची लिस्ट

All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns

All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns

All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns : कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress New President Mallikarjun Kharge) ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है| पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अध्यक्ष की कुर्सी पर खुद उनका स्वागत किया| इस दौरान राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns
Mallikarjun Kharge Take Charge As Congress President

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार संभालते ही सभी CWC सदस्यों, AICC महासचिवों और प्रभारियों ने उन्हें अपना इस्तीफा भी सौंप दिया| बतादें कि, कांग्रेस नेता व पूर्व महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है| केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारियों ने माननीय कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns
All The CWC Members And AICC General Secretaries And Incharges Resigns

मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराया

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था| देश के अलग-अलग प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालयों में मतदान कराया गया था| इसके बाद 19 अक्टूबर को चुनाव का रिजल्ट (Congress New President Election Result) जारी किया गया| मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 7897 वोटों के साथ बड़ी जीत हासिल की थी| जबकि उनके विरोधी शशि थरूर को करीब 1000 वोट ही मिले थे| वहीं 416 वोट खारिज हो गए थे|

मालूम रहे कि अबतक कांग्रेस में सोनिया गांधी अस्थाई अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं| कांग्रेस को अपने स्थाई अध्यक्ष की बड़े लंबे समय से तलाश थी| फिलहाल, अब वो समय आ गया है जब कांग्रेस को उसका नया और स्थाई अध्यक्ष मिल गया है|