भारी बारिश के चलते कालका शिमला की सभी ट्रेने रद्द

भारी बारिश के चलते कालका शिमला की सभी ट्रेने रद्द

Himachal Pradesh Train Cancel

Himachal Pradesh Train Cancel

-परवाणू मे पानी के तेज़ बहाव मे बही कारे

परवाणू (अनूप कुमार) Himachal Pradesh Train Cancel: हिमाचल मे हो रही भारी बारिश के चलते   जहा परवाणू के आस पास के कई रोड और कालका शिमला नैशनल हाईवे पहाड़ खिसकने व सडको पर बड़े बड़े पत्थर मलबा गिरने से  बन्द हो गए है जिसे लोक वही विश्व धरोहर कालका शिमला  रेल मार्ग भी बन्द कर दिया गया है.  लगातार हो रही बारिश से कालका शिमला   रेल मार्ग पर जगह जगह ट्रैक पर बड़े बड़े पेड, पहाड़ों से मिट्टी गिरने के चलते ट्रैक मिट्टी मे दब  गए है और कई जगह ट्रैक पानी मे डूब गए है  
कालका से शिमला जाने वाली ट्रेन संख्या नंबर 52459,52451,52453, अप  मिक्स, 52455 और शिमला से  कालका की ट्रेन संख्या 52460, 52452,52444, 52456   रद्द कर दी गयी है जिसकी नोटिफिकेश भी जारी कर दी गयी है.  रेलवे प्रशासन द्वारा 
और ट्रैक को क्लीयर करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
सोमवार को सेक्टर 5 परवाणू मे ढलान पर पार्किंग मे खड़ी कई गाड़िया पानी के बहाव के आगे टिक नही पायी और पानी मे माचिस की डिबिया की तरह बहने लगी.

यह पढ़ें:

हिमाचल में हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हुआ, अभी तक 80 की मौत, चंद्रताल से लोगों को किया गया एयरलिफ्ट; इन जिलों में हाई अलर्ट

पिन पार्वती नदी में भारी बारिश से आई बाढ़, 15 मकान बह जाने की सूचना, नुकसान भरपाई करने के लिए एक करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की घोषणा की गई

BBN के उद्योगों को 100 करोड़ की चपत; नहीं हो पा रही कच्चे-तैयार माल की आपूर्ति, आधा घटा उत्पादन