Flood caused by heavy rainfall in Pin Parvati river, information about 15 houses being washed away, a relief package of Rs 1 crore announced to compensate for the loss

पिन पार्वती नदी में भारी बारिश से आई बाढ़, 15 मकान बह जाने की सूचना, नुकसान भरपाई करने के लिए एक करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की घोषणा की गई

Flood caused by heavy rains in Pin Parvati River, information about 15 Houses being Washed Away, a relief package of Rs 1 Crore announced to Compensate for the Loss.

Flood caused by heavy rainfall in Pin Parvati river, information about 15 houses being washed away,

कुल्लू:कुल्लू जिला में बारिश के चलते हुई तबाही की रिपोर्ट अब मौसम साफ होने के बाद सामने आने लगी है। जिला मुख्यालय कुल्लू और मनाली में भारी नुकसान होने के साथ साथ जिला कुलू की सैंज घाटी में भयानक तस्वीरें सामने आई है। यहां तहसील मुख्यालय के सैंज बाजार में आधे से ज्यादा बाजार बाढ़ में बह गया है। जानकारी है कि यहां 30 मकान और 40 दुकानें नदी में बह गई है।

इसके साथ ही सैंज औट के बीच बेकर गांव में 15 मकान बह जाने की भी सूचना मिली है। हवाई रेकी करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंंह सुक्खू ने भी चिंता व्यक्त करते हुए सैंज घाटी में हुए नुकसान भरपाई करने के लिए कए करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की घोषणा की है। जानकारी है कि पिन पार्वती नदी में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है जिसमें नदी किनारे बसी बस्ती को नुकसान पहुंचाया है।

पूरी तरह टूटा संपर्क

यहां दुकानें और मकान काफी संख्या में बह गए हैं। हालांकि अभी तक किसी तरह की जानी नुकसान होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इस बाढ़ से यहां करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। मोबाइल नेटवर्क और सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र में संपर्क पूरी टूट गया है जिस कारण क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी प्रशासन तक भी नहीं पहुंच पा रही है।

बताया जा रहा है कि सैंज बाजार के नदी में बह जाने की यह घटना रविवार की है लेकिन इस बात का पता मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए कुछ फोटो के माध्यम से पता चला है। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की हवाई रेकी करने के बाद इस क्षेत्र से संपर्क बाए रखने के लिए हेलीकाप्टर के माध्यम से सेटेलाइट फोन ड्राप किए हैं। ताकि क्षेत्र में हुए नुकसान की सही जानकारी प्रशासन और सरकार तक पहुंच सके। सैज बाजार के अलावा बेकर गांव में 15 मकान नदी में बह जाने की जानकारी है। लोगों की करीब 200 बीघा उजाऊ भूमि नदी की चपेट में आ गई है।

पतलीकूल माहिली गांव में बहे 18 घर

पतलीकूहल महिली में भी ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण लगभग 18 मकान चपेट में आ गए हैं। मंगलवार सुबह जब आस पास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। इसके बाद प्रशासन की ओर से वहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का कार्य किया गया है।