Reliance Mukesh Ambani Speech : पीएम मोदी के बाद अब Mukesh Ambani ने लिए ये 'पंच प्रण', कहा- बदल रहा है देश

पीएम मोदी के बाद अब Mukesh Ambani ने लिए ये 'पंच प्रण', कहा- बदल रहा है देश

Reliance Mukesh Ambani Speech

पीएम मोदी के बाद अब Mukesh Ambani ने लिए ये 'पंच प्रण', कहा- बदल रहा है देश

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के कारोबार को विस्‍तार देने से जुड़ी कई घोषणाएं की। उन्‍होंने कहा कि समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क के विकास पर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही उन्‍होंने बेटी ईशा अंबानी को रिटेल कारोबार और छोटे बेटे अनंत अंबानी को न्यू एनर्जी कारोबार सौंपने का एलान भी किया। मुकेश अंबानी ने यह भी साफ किया कि वह अभी सेवानिवृत्त नहीं हो रहे हैं। वह पहले की तरह व्यावहारिक नेतृत्व प्रदान करना जारी रखेंगे। पढ़ें मुकेश अंबानी के संबोधन की बड़ी बातें...

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच प्रण से निश्चित तौर पर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सकेगा।
  • रिलायंस भारत की समृद्धि और प्रगति में पहले से कहीं अधिक योगदान देने को तैयार है।
  • कोरोना महामारी से निपटने में सरकार के कुशल प्रबंधन और आर्थिक चुनौतियों से मुकाबला करने में उसके व्यावहारिक दृष्टिकोण ने, भारत को पहले से अधिक मजबूत, पहले से अधिक समझदार और पहले से अधिक लचीला बनाने में मदद की है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डालर वार्षिक राजस्व को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी।
  • रिलायंस का कुल राजस्व 47 प्रतिशत बढ़कर 104.6 अरब डालर हुआ। कुल एबिटा ने 1.25 लाख करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है।
  • रिलायंस का निर्यात 75 प्रतिशत बढ़कर 2.5 लाख करोड़ हो गया है। राष्ट्रीय कोष में योगदान 39 प्रतिशत बढ़कर 1,88,012 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 2.32 लाख नौकरियां दी हैं।
  • रिलायंस जियो के पास 42 करोड़ 10 लाख मोबाइल ब्राडबैंड ग्राहक हैं और वे हर महीने औसतन 20 जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं।
  • जियो के पास 11 लाख किलोमीटर से लंबा आप्टिक फाइबर नेटवर्क है। जियो फाइबर अब भारत में नंबर एक एफटीटीएक्स सेवा प्रदाता है, जिसमें 70 लाख से अधिक परिसर जुड़े हुए हैं।
  • फिक्स्ड ब्राडबैंड के मामले में भारत को शीर्ष-10 देशों की लीग में ले जाएंगे। विशेष तौर पर फिक्स्ड ब्राडबैंड में डिजिटल कनेक्टिविटी बनाई जा रही है।
  • रिलायंस रिटेल ने 2 लाख करोड़ रुपये के कारोबार और 12,000 करोड़ रुपये के एबिटा को हासिल किया है। यह एशिया के शीर्ष दस रिटेल विक्रेताओं में से एक है।

विकास और स्थिरता के प्रतीक के रूप में खड़ा है भारत

मुकेश अंबानी ने कहा कि वैश्विक संकट के बीच भारत विकास और स्थिरता के प्रतीक के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में गंभीर आर्थिक तनाव है। दुनिया ने कोरोना महामारी को लगभग पार कर लिया है। हालांकि, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक जोखिमों के कारण अनिश्चितता बनी हुई है। मुकेश अंबानी ने कहा कि ईंधन, खाद्य और उर्वरक की बढ़ती कीमतें सभी को प्रभावित कर रही हैं। उच्च मुद्रास्फीति और आपूर्ति में व्यवधान से वैश्विक मंदी का खतरा है।