Advertisement for HCS recruitment released in Haryana:

हरियाणा में HCS भर्ती का विज्ञापन जारी : 2 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

undefined

Advertisement for HCS recruitment released in Haryana:

हरियाणा में HCS एलाइड भर्ती का विज्ञापन हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने जारी कर दिया है। अफसर बनने के लिए युवा इन पदों के लिए 2 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। विज्ञापन में सबसे ज्यादा 13 पोस्टें डीएससी के लिए रिजर्व की गई हैं। HPSC द्वारा जनवरी 2026 में HCS (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अलाइड सर्विसेज के लिए 102 पदों का आधिकारिक विज्ञापन जारी किया है।

26 अप्रैल 2026 को प्रारंभिक परीक्षा और 27-29 जून 2026 को मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की जा चुकी है। योग्य उम्मीदवार HPSC की वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।

ये है एग्जाम शेड्यूल

HCS भर्ती परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। जारी कार्यक्रम के अनुसार HCS प्रीलिम्स परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके बाद 27 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा (मेंस) कराई जाएगी

हालांकि, आयोग की ओर से अभी HCS भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन परीक्षा का शेड्यूल पहले ही घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने इंटरव्यू के लिए भी अनुमानित समय तय किया है। HPSC के अनुसार अगस्त-सितंबर के दौरान उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए जाएंगे।

हरियाणा में बदल चुका है पैटर्न और सिलेबस

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS 2026) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है। राज्य सरकार ने HCS परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब प्रीलिम्स का पेपर 400 अंकों का होगा, जिसमें दो पेपर शामिल होंगे।

इसके साथ ही मेंस परीक्षा में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं, जो उम्मीदवार हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब नए पैटर्न के अनुसार ही पढ़ाई करनी होगी।

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा का नया पैटर्न

हरियाणा सिविल सेवा (HCS) परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा अब 400 अंकों की होगी, जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के 4 पेपर होंगे और कुछ वर्णात्मक प्रश्नपत्र भी शामिल किए गए हैं।

प्रत्येक प्रश्नपत्र की अवधि 3 घंटे और 100 अंक तय किए गए हैं। उम्मीदवारों को अब नए पैटर्न के अनुसार ही तैयारी करनी होगी ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा का पुराना पैटर्न

पुराने पैटर्न के अनुसार, हरियाणा सिविल सेवा (HCS) की प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते थे- जनरल स्टडीज और सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT), कुल 200 अंक के। मेंस परीक्षा में 4 पेपर होते थे, जिसमें इंग्लिश और हिंदी 100-100 अंक, और जनरल स्टडीज एवं ऑप्शनल सब्जेक्ट 200-200 अंक के होते थे। कुल मिलाकर मेंस परीक्षा 600 अंकों की होती थी।

ऐसे होती है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) शामिल हैं, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, केवल वही आगे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) की कार्यकारी शाखा और संबद्ध सेवाओं में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार आखिर खत्म हुआ। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 102 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छह से 26 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अप्रैल में प्रारंभिक और जून में मुख्य परीक्षा होगी, जबकि अगस्त-सितंबर में साक्षात्कार का शेड्यूल है। डीएसपी पद पर आवेदन के लिए पुरुष अभ्यर्थी का कद पांच फीट सात इंच (170.18 सेंटीमीटर) और सीना 33 इंच (83.82 सेंटीमीटर) होना चाहिए। फुलाव के साथ सीना साढ़े 34 इंच (83.82 सेंटीमीटर) होना चाहिए।

महिला अभ्यर्थी के मामले में कद पांच फीट दो इंच (157.50 सेंटीमीटर) होना चाहिए। भर्ती में आवेदन के लिए 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है, जबकि अन्य वर्गों को एक हजार रुपये शुल्क चुकाना होगा। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।

परीक्षा के पाठ्यक्रम में पहले ही बदलाव किया जा चुका है। प्रारंभिक परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र शामिल होंगे.प्रहलाद। इसी तरह मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के चार पेपर होंगे और कुछ वर्णात्मक प्रश्नपत्र भी शामिल किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए तीन घंटे मिलेंगे। प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल को होगी तो 27 से 29 जून तक लगातार तीन दिन मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके बाद अगस्त-सितंबर में साक्षात्कार लिए जाएंगे

इन पदों पर होगी भर्ती

पदनाम -कुल पद
हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस, कार्यकारी शाखा) -24
उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) -08
उत्पाद शुल्क एवं कराधान अधिकारी (ईटीओ) - 27
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) -02
सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां (एआरसीएस) -03
जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (डीएफएसओ) -01
सहायक उत्पाद शुल्क एवं कराधान अधिकारी(एईटीओ) -22
यातायात प्रबंधक (टीएम) -07
प्रथम श्रेणी तहसीलदार -03
प्रथम श्रेणी नायब तहसीलदार -05
कुल -102